याद कैसे करे – जल्दी याद करने के 11 उपाय

-

Yaad kaise kare, Yaad Karne Ke Tarike Upay In Hindi, Jaldi Yaad Karne Ke totke, Exam me Yaad karne Ka Tips, Memory Power kaise badhaye. Yaadshati badhane ke aasan tarike. Question answer kaise yaad kare. topperguru.com study Tips for Student. विधार्थीओ के popular website में आपका स्वागत है. Student Life का मुख्य मकसद होता है की पढाई में top करे. इसके लिए एग्जाम में top करना बहुत जरुरी बन जाता है. परीक्षामे अच्छे numbar लेन के लिए आप जो भी पढाई करते है वो याद रखना जरुरी हो जाता है.  इतना ही नहीं exam के समय वो सबकुछ याद आना भी जरुरी हो जाता है.

कई student को ये problem होती है की पहले तो सबकुछ याद रखते है पर जब exam देने जाते है तो उस दिन सबकुछ भूल जाते है. कई बार प्रयास करने पर याद नहीं आता है.  इसे yaad kaise kare? जल्दी याद करने के tricks – तरीके – उपाय हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है. आप इस memory power increase tips को पढने बहुत जानकारी पा सकेंगे.

कई student याद करने की और याद रखने की कोशिश में कामयाब नहीं हो पाते है. इसका असर exam के बाद आनेवाले result पर होता है. जब याद करने की बात होती है student कई तरह के problem हमें बताते है. कुछ examples हम आपको यहाँ बता रहे है. ( yaad kaise kare hindihelpguru.com )

Study Problems For Student 

  • jyada time padhate hai par kuchh yaad nahi rahata hai.
  • padhane me man nahi lagata hai.
  • jaldi yaad nahi aata hai – tarike bataye.
  • Question ke Answer Exam me Yaad Nahi Aate hai.
  • padhai karne ke dusare hi din Bhul jate hai.
  • sabkuchh yaad hone ke bavjud Exam room me bhul jate hai.
  • Jaldi yaad karne ke Upay kya Kare?
  • Exam me Answer kaise Yaad Kare.? memory power kaise Badhaye ?
  • Kisi Bhi question answer kaise yaad kare ?

आज हम इस आर्टिकल में आपको in सभी सवाल और problem के जवाब देने वाले है. मैं भी teacher हु तो कई अनुभव के आधार से आपको ये सभी उपाय tricks बता रहा हु. जो आपके लिए बहुत काम की है.

Yaad kaise kare – Jaldi Yaad karne Upay In Hindi

सबसे पहले तो बता दू की यादशक्ति – memory power भगवान ने सभी सभी को दी है. सभी को समान रूप से दी है. फिर क्यों सभी लोगो की यादशक्ति में इतना अंतर होता है ? क्युकी कई लोगो ने इसे बढाने के लिए उपाय अजमाए है. कई तरीको को use किया है. हम भी आपको ऐसे ही कुछ तरीके – उपाय बता रहे है जिससे आप study में sucssesfull हो पाएंगे.

yaad kaise kare student tips

 _1._ Message_to_mind_–_मन_को_संदेश_दे ">

  1.  Message to mind – मन को संदेश दे 

याद शक्ति का direct contact मन से होता है. अगर हम मन को ये सन्देश देते है की मैं जो भी पढाई कर रहा हु वो मुझे याद रखना है. तो आपकी यादशक्ति 50% बढ़ जाती है.  ( yaad kaise kare hindihelpguru.com )

Example : 

  1. अगर मैं आपको प्रश्न करू की आपने अपने friends के पापा को देखा है ? कब देखा था?
  2. आप तुरन्त जवाब देंगे की last Sunday को मैंने देखा था.
  3. अब मई आपको प्रश्न करू की friend के पापा ने किस कलर की चप्पल पहनी थी ?
  4. शायद आप इसका जवाब नहीं दे पायेंगे. आपने देखा था फिर भी ये याद नहीं है. क्युकी हमने मन को कभी ये सन्देश ही नहीं दिया था की चप्पल का रंग भी याद रखना है.
  5. इसी तरह हम पढ़ाई तो बहुत कर लेते है पर मन को सन्देश नहीं देते है की इसमे से मुझे क्या क्या याद रखना है. अबकी बार जब आप reading करे तब ये tricks जरुर अपनाए. पढाई से पहले सोच ले की ये मुझे याद रखना है. मन को ये भी सन्देश दे की कब तक याद रखना है. जिससे आप कुछ भी long time याद रख पायेंगे.
2_._ Concentration_–_एकाग्रता_बढाए.">

 2 .  Concentration – एकाग्रता बढाए.

जब एक साथ दो चार चीजे Mind पर प्रहार करती है तब मन काम तो करता है पर यन्त्र की तरह. एकाग्रता के बिना की गयी पढ़ाई – question and answer आपको ज्यादा दिन याद नहीं रहेंगे. इसके लिए जरुरी है की एकाग्रता बढाई जाए. एकाग्रता बढ़ने के लिए….  ( yaad kaise kare hindihelpguru.com )

  • एक साथ दो काम ना करे. ( जैसे पढाई के साथ TV देखना )
  • अपने special room में पढ़ाई करे या फिर जहाँ किसी की कम से कम disturb हो वहां पढ़े.
  • पढ़ाई से पहले प्राणायाम – योग करे . ( 2 – 5 मिनिट )
  • जब मन ना करे तब पढ़ाई ना करे.
  • आपके जीवन में पढ़ाई का मूल्य समजे और बार बार  अपने goal को याद करे.
3._ Mind_your_studies_–_पढाई_में_मन_लगाए ">

 3.  Mind your studies – पढाई में मन लगाए 

अगर आपका मन ही पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो लाख कोशिश करे, कुछ भी याद नहीं रहेगा. जब mind set नहीं होता है तब किया गया कोई भी काम आपको success नहीं बना सकता.

पढ़ाई में मन लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है पर आपका मन पहले से पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो आपको ये बात समज आने के बाद प्रयास करने पड़ेंगे. पढ़ाई में मन लगाने में time लगेगा.  ( yaad kaise kare hindihelpguru.com )

पढ़ाई में मन लगाने के उपाय के लिए हमने special आर्टिकल लिखा है ये पढ़े :

क्लिक : पढ़ाई में मन कैसे लगाए ? 

 4. Interesting_Study_– उत्सुकता_से_पढ़ाई_करे. ">

 4. Interesting Study – उत्सुकता से पढ़ाई करे. 

कोई भी movise देखते है तो हम इसमे से ज्यादा से ज्यादा याद रख पाते है. क्युकी हम इसे पुरे मन से उत्सुकता से देखते है. school में किसी friends का किसी friends के साथ झगड़ा हो गया तो हम पूरी डिटेल्स को याद रख लेते है इतना ही नहीं पुरे जीवनकाल तक ये किस्सा याद रखते है.

ऐसी ही उत्सुकता आपको पढाई में भी रखनी चाहिए. student को Interesting Study  की तरफ ध्यान देना चाहिए. वैसे तो study का काम सबको बोर करने वाला लगता है पर इसे भी आप खुद कुछ changis करके Interesting बना सकते है.  ( yaad kaise kare hindihelpguru.com )

 _5._ Write_Content –_Reading_से_ज्यादा_writing_करे. ">

  5.  Write Content – Reading से ज्यादा writing करे. 

किसी भी चीज के बारे में आप बार बार पढ़े, समजे फिर भी याद ना रहे तो आप इसे 2 -3 बार लिखे.. आपको जरुर याद रहेगा. 4 बार पढने से ज्यादा बेहतर है की इसे 2 बार लिखे. इसका आपको बढ़िया परिणाम मिलेगा. लिखने से आपको कोई भी subject हो ज्यादा समज में आता है. और जो चीज ज्यादा समज में आती है वो long time याद रहती है.

कुछ importent question के answer reading करने के बजाय writing करे इससे ज्यादा याद रहेगा.  ये काम आपको इसी क्रम में करना है. पहले 1 बार लिखना, दूसरी बार पढ़ना, तीसरी बार पढ़ना, चौथी बार लिखना… अब आपको ये ज्यादा से ज्यादा याद रह गया होगा. फिर भी जरुरत पड़े तो एक बार पढ़ना और एक बार लिखने का क्रम जारी रखे.  match और science, biology के subject में आपको इससे ज्यादा फ़ायदा होगा.

 6._Short_Note_–_महत्वपूर्ण_बातों_को_लिख_ले.">

 6. Short Note – महत्वपूर्ण बातों को लिख ले.

कोई भी चीज आपको long time याद नहीं रहती है तब ये Formula अपनाए. आप जिस subject में पढाई करते है इसमे कई चीजे ऐसी होगी जिसे याद रखना आसान नहीं होगा. जैसे date – year – km – formula – build… etc. को याद रखना मुश्किल होता है.    ( yaad kaise kare hindihelpguru.com )

  • अगर आपको लगे की ये content importent है इसे किसी भी तरह याद रखना है तो ऐसे कुछ question के answer मे से importent word – information – details को एक special notes बना ले.
  • आप चाहे तो सभी subject के लिए अलग अलग notes भी बना सकते है.
  • ये notes को जब भी free time मिले पोअध्ते रहे.
  • एग्जाम के समय ये notes बहुत काम आएगा.
  • इससे आप कम समय में जयादा पढाई कर सकते है.
 _7._ Revision_–_Practise_करे.">

  7.  Revision – Practise करे.

जब आप एग्जाम room में दाखिल होते है question paper देखते है तब आपको लगता है की मुझे सभी question से answer मालूम है. पर जब लिखने लगते है तो कुछ चीजे आप भूल जाते है. इसके लिए आप ये Tips अपनाए.

  • exam से पहले ज्यादा से ज्यादा revision करे.
  • Old Question paper की practise करे.
  • घर पर 3 घंटो में answer लिखे.
  • अपने answer खुद check करे.
  • exam के समय कुछ चीज याद नहीं आ रही है तो कुछ समय बाद फिर से इसे याद करने का प्रयास करे.
  • कोई चीज जल्दी याद नहीं आ रही है तो पुरे chapter पर mind Focus करे.
  • जरुर पढ़े : Exam Paper me Pass hone ke tarike in hindi
_8._ Memory_Power_Increase_Games_खेले. ">

  8.  Memory Power Increase Games खेले. 

अगर आप यादशक्ति बढ़ना चाहते है तो games आपको हेल्प कर सकती है. कई Android और PC games है जो special Memory power को बढ़ने के लिए बनायीं गयी है.

  • आप Smartphone में ऐसी games खेल सकते है.
  • google Play Store से आपको कई  Brain Training Games मिल जाएगी.
  • Games से याद शक्ति और एकाग्रता भी बढ़ेगी.
  • साथ में आप relax भी हो जायेंगे.
9._ Teaching_to_Other_–_दूसरो_को_पढाये. ">

 9.  Teaching to Other – दूसरो को पढाये. 

शायद आप सोच रहे होंगे की हम खुद पढ़ नहीं पाते है और दूसरो को कैसे पढाये ? पर ये तरिका सबसे best है. दूसरो को पढ़ाने पर खुद का Memory Power बढ़ता है. दूसरो को आप जो भी study करवाते है तो long time तक याद रहेगा, इसे फिर से याद करने में भी बड़ी आसानी होगी.

  • अपने किसी friends को घर पर बुलाकर पढ़ा सकते है.
  • आप brother – sister को पढ़ा सकते है.
  • अपने ही class के किसी दो friends एक दूसरो को पढ़ा सकते है.
10_._ Understand_and_remember_– समझे_और_याद_रखें">

 10 .  Understand and remember – समझे और याद रखें

किसी भी question के answer को रटना student की सबसे बड़ी कमजोरी है. आपको किसी question को analysis करके समजना है. और answer को समजने के बाद कभी आप इसे भूल नहीं सकते. जल्दी याद भी आ जाएगा.   ( yaad kaise kare hindihelpguru.com )

  • समजने के लिए आप answer के related पिक्चर का use कर सकते है.
  • online study videos देख सकते है.
  • graaf या PPT का use कर सकते है.
  • Teachers और parents की हेल्प ले सकते है.
_11._Place_to_study_–_ पढाई_का एकांत_स्थान ">

  11. Place to study –  पढाई का एकांत स्थान 

जब बात कुछ भी याद रखने की होती है आप किस जगह पढाई – reading करते है वो भी Depends करता है. जहाँ आप पढाई कर रहे है वहां कुछ ज्यादा आवाजे आ रही है. लोगो की आवन जवान रहती है. बार बार आपको खलल होता है तो इसका असर यादशक्ति पर होता है. ऐसी जगह आप पढ़ाई तो कर लेते है पर ज्यादा याद नहीं रख पाते है. इसलिए

पढ़ाई का स्थान हो सके तो special room होना चाहिए.

घर आंगन में अगर छोटा सा गार्डन है तो वहां भी पढाई कर सकते है.

House roof – घर की छत  पर जेक भी आप आराम से पढ़ाई कर सकते है.

Extraa Inning:

अगर आप hindihelpguru से जुड़े रहेंगे तो एग्जाम में top कर पाएंगे.

यहाँ आपके सवाल के जवाब भी दिए जाते है. ऑनलाइन भी हेल्प की जाती है.

विद्यार्थीओ के लिए ये सबसे विश्वसनीय website है.

आपको ये आर्टिकल ”  yaad kaise kare hindihelpguru.com  के जल्दी याद करने के 11 उपाय ” कैसा लगा जरुर बताये.

हमें facebook page पर भी मिल सकते है.

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

35 comments

  • Jyoti m

    Sir me iti exame ki tayari 1 month me kese karu jisse me acche no. Se pass ho shaku plz sir koi trick bataiye plz

  • Chetan jadhao

    sir, पढे हुये topic पर notes कैसे तयार करे ?

    • HindiHelp Guru

      agar aapne kisi Topic ko padh liya hai to isame me importent bate note kare. isi topic ko fir se padhe. aur jo chije chhut gyi hai to ise note se add kare.

  • ramniwas swami

    sir aapake dawara di trik usefull
    sir chhutiyo me kese gar par teyari kare pls tell me

    • HindiHelp Guru

      Thanks to Suggest. vacation – Chhuttiyon me Ghar par kaise Taiyari kare? Isaka Article Likha Jayega.

  • Aditya

    Mai BSc 1st year Ki student Hu mujhe Kam time me jyada se jyada padaii Karne Ki aadat hai to abhi mujhe samjh nhi aa raha Mai 2 month me annual exam k liye kaise preparation karu

  • dev kr

    main xth mein hoon main exam mein 400 se plus mark lana chahata hoon main exam ki tyari ke liye kitane ghanto ka study karoon please mujhe batein

    • HindiHelp Guru

      Jab Aap Board Exam Ki taiyari karte hai Tab Aapko Jyada Samay dena Hota hai. aap minimum 6 Ghante aur Meximum 10 Ghante ka samay taiyari ke liye De.

  • Deep Chauhan

    Dear sir kya ssc ke exam ke pehle abhi se ye taiyari ho sakti he…

    • HindiHelp Guru

      Yes, Ye Tricks Sabhi Student Ke liye hai.

  • sumit raj

    mera kal sst ka exam hai or mujha question ans yad karana ka maan ni kar raha hai kya kara?

  • RACHIT YADAV

    sir m is year 12th me hu par 2-3 month bimar raha phir bad me man hi ni kiya padhne me ab m kya kru. Pls tell me.

  • jayesh

    sir.
    me 10 ka rbse ka student hu me apne science,hindi,english aadi har sub.ki sahi teyari kese karu
    reply

  • Nisha

    Kuch bhi samz ni aata jo yaad karti hu bhul jati hu

    • HindiHelp Guru

      Kisi Bhi chij ko Jyada Samay Yaad Rakhne ke liye Mind ko Targate Dena hota hai. aur Revision jyada jaruri hai.

  • Sonika

    Hii sir mujhe jaldi yaad to ho jata h par bhul jati hun plz help

    • HindiHelp Guru

      Revision jaruri hai. sath me sirf yaad rakhana hi mahatvapurna nahi hai. aapko kisi chijo ko samaj ke yaad rakhna hai.
      jab bhi aap study kare, targate banaye ki muje ye content lambe samay ke liye yaad rakhna hai.

  • Ajay kumar Gupta

    बहुत ही रोचकता जानकारी को साझा किया सर,अक्सर हमे यह प्रॉब्लम बहुत दिनों से है। आपकी इस पोस्ट से जरूर सहायता मिला

  • sonu

    Sir mujhe aalas bahut aatahai jis se padhi me Maan ni lagta h kya kre please help me

    • HindiHelp Guru

      is article ko dhyan se padh lijiye.

  • MOHD.SAHIL

    Comment Text* Sir polytechnic y ke exam karne ka tarika kya hai ा in l

  • Amit

    Poet and writer Ke DoB kaise yaad rakhu?
    Reply fast… please

    • HindiHelp Guru

      list banake kai chipaka de. jo aapki najar mai daily aaye.

  • Mayank Pandey

    Dear sir, kya 1 month mein 12th ki tayyari kar sakta hoon? kuchh special tips deejiye?..

  • manish

    Kya 2 month me SSC chsl ki tyari ho sakti h and ho sakti h to upay btaye

  • AJAY SHARMA

    D/SIR ,
    KYA D.EL.ED KE SATH- SATH GRADUATION KAR SAKTA HU YA NAHI

Leave a Reply