International Yoga day WhatsApp status Shayari SMS And Wishes

-

इस लेख में हम योग दिवस की जानकारी के साथ साथ Yoga Day Whatsapp status, योग दिवस पर शायरी और SMS दे रहे है. यहाँ दिए गए International yoga day Quotes and status को आप WhatsApp और facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे. यहाँ आपको International yoga day WhatsApp status, Yoga Day Shayari इन Hindi Font, 2 Line Shayari Status, Yoga Day Images and Photos, Yoga Day Wishes SMS and Whatsapp Status Video का लुफ्त ले सकते है.

योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। शब्द ‘योग’ संस्कृत से निकला है और इसका मतलब शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक या एकजुट होना है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी थे जिन्होंने इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव दिया था। योग का अभ्यास एक तेज दिमाग, एक अच्छा दिल और एक सुकून भरी आत्मा के साथ एक बेहतर इंसान के रूप में विकसित होने का एक तरीका है।

ये भी पढ़े : विश्व जल दिवस पर शायरी

Yoga day WhatsApp status sms wishes

योग दिवस पर शायरी हिंदी

योग दिवस पर हिंदी में शायरी, विश्व योग दिवस पर शायरी, बेस्ट न्यू शायरी इंटरनेशनल योग डे .

सफलता तीन चीज़ो से मापी जाती हैंधन, प्रसिद्धी और मन की शांतिधन और प्रसिद्धी पाना आसान हैं“मन की शांति” केवल योग से मिलती हैं

यदि शरीर व मन स्वस्थ नही हैं
तो लक्ष्य को पाना असम्भव हैं
योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ होते हैं
योग मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा को
उर्जा, ताकत और सौन्दर्य प्रदान करता हैं
योग धर्म नही, एक विज्ञान हैं
यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं

Read Also: Road Safety Slogans Collection

Yoga Day Shayari In Hindi 2019

word Yoga Day shayari in Hindi, Yoga Day Shayari Status, Best Hindi Shayari For International Yoga Day.

योग हमे ख़ुद से मिलाता हैं
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता हैं

योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति
नियमित योग से जीवन मे हो सुख शांति

योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी

जो करता योग, उसको नहीं छूता रोग
योगी बनो पवित्री बनो, जीवन को सार्थक बनाओ

रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत
नियमित योग करने की डालो आदत

 

Yoga Day Whatsapp Status in hindi

  • Latest Whatsapp Status For Whatsapp, Short Status SMS For Yoga Day, Yoga Day Wishes Status text MSG. Slogans.
  • स्वयं को बदलो, जग बदलेगा।
    योग से सुखमय हर दिन खिलेगा।।
  • सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग।
    निकट ना आएगा कभी आपके कोई रोग।।
  • योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति।
    नियमित योग से जीवन मे हो सुख शांति।।
  • स्वास्थ सबसे बड़ा उपहार हैं, संतोष सबसे बड़ा धन हैं, यह दोनों योग से ही मिलते हैं।
  • योग से सिर्फ रोगों, बीमारियों से छुटकारा ही नही मिलता है बल्कि यह सबके कल्याण की गारंटी भी देता है।
Yoga Day Status Shayari sms wisesh

International Yoga Day Status In English

Yoga Is Like Music. The Rhythm Of
The Body, The Melody Of The Mind
And Harmony Of The Soul Creates
The Symphony Of Life, Have A
Good And Healthy World Yoga Day.

Yoga Is A Way To Freedom, By
Its Constant Practice, We
Can Free Ourselves Form,
Fear, Anguish And Loneliness.
Happy International Yoga Day.

Karna Hai Kuch Kaam To, Phale
Kuch Yoga Karo, Sarir Ko
Papne Swasth Karo, Or
Jindgi Ko Apni Swarg Karo,
Happy International Yoga Day!

Yoga Day Wishes Status, Shayari And SMS

Vishva Yoga Diwas Wishes Shayari, International Yoga Day Wishes For Friends, Girlfriends And Family, Yog Diwas Ni Shubhkamanao.

You cannot do yoga. Yoga is your natural state. What you can do are yoga exercises, which may reveal to you where you are resisting your natural state. Wish u International Yoga Day 2019.

यदि शरीर व मन स्वस्थ्य नही है
तो लक्ष्य को पाना असंभव है
योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ्य होते हैं
हैप्पी योग डे

योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

आज के इस भागमभाग भरी जिन्दगी में
हम सब अपने आप से ही अलग हो गये है
इसलिए योग हमें अपने आप से
पुन: जोड़ने में मदद करता है
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“योग”, जीवन का वह दर्शन हैं
जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता हैं
हैप्पी योग डे

मैं योग को प्यार करता हूँ क्योंकि यह न केवल यह हमारे शरीर के लिए कसरत है
बल्कि हमारी श्वास भी है जो अत्यधिक तनाव को मुक्त करने में मदद करता है
योग सचमुच हमे दिन की दिनचर्या के लिए तैयार करता है. योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Click :: Yoga Day Status Video For Whatsapp

सचमुच में योग हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है| प्रतिदिन किया जाता योग एक ऐसी कसरत है जिसे आप किसी भी स्थान पर कर सकते है, इसमे समय की भी कोई पाबन्दी नहीं है| एक सामान्य व्यक्ति जो की हर दिन कुल आधा घंटा योग करता है वे पूरी उम्र बीमारियों से बचा रहता है|भारत के योग को अब विश्व में स्थान मिल चूका है. हर साल 21 जून को अंतरास्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है| आज के इस पोस्ट में हम आपको yoga day shayari in hindi, योग diwas par shayari, योग डे स्पीच इन हिंदी , international yoga day wishes whatsapp status ,yog diwas ki shubhkamanaye,, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व, आदि की जानकारी प्रदान की है.

yoga day WhatsApp status और शायरी की जानकारी आपको कैसी लगी जरुर बताये. अपने दोस्तों के साथ facebook और whatsapp पर शेयर जरुर करे.

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply