100+ सड़क सुरक्षा पर स्लोगन नारे – Best Slogans for Road Safety

-

सड़क सुरक्षा पर स्लोगन : इस लेख में हमारे देश में वर्तमान एक गंभीर समस्या सड़क सुरक्षा के स्लोगन,  सूत्र दिए गए हैं. यहां से आपको सड़क सुरक्षा के लिए नारे, सड़क सुरक्षा पर निबंध लेखन, slogans for road safety week in Hindi pdf, slogans for road safety short essay, best top 10 slogans for road safety List, English slogans on road safety awareness and regulations, rules, slogans posters pedestrians, road safety slogans for school इत्यादि यहां से मिल जाएगा.

सड़क सुरक्षा के लिए रोड सुरक्षा सप्ताह प्रतिवर्ष मनाया जाता है. जिसमें  रोड सुरक्षा के स्लोगन, सड़क सुरक्षा के लिए कविताएं, सड़क सुरक्षा पर पोस्टर – चित्र स्पर्धा, रैली, भाषण  जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सभी संस्थानों के साथ साथ पाठशाला विद्यालय के बच्चे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं.  यहां आपको ऐसे कई स्लोगन सूत्र सुविचार मिल जाएंगे जो आपको ऐसे कार्यक्रमों में उपयोगी होंगे.

सड़क सुरक्षा की जरूरत मुख्य रूप से दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क उपयोगकर्ताओं को घायल या मारे जाने से बचाने के लिए है। बढ़ते हुए शहरीकरण के साथ, हमने   वाहन की खरीदारी और सड़कों पर यातायात की गड़बड़ी में निरंतर वृद्धि देखी है। यातायात की भीड़ बढ़ रही है और सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन गया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल और मारे जाते हैं। पैदल यात्री, राइडर्स, बाइक राइडर्स, कार चालक और अन्य वाहन यात्री रोजमर्रा के कामों के लिए रोजाना सड़कों पर उतरते हैं जो आसानी से उनकी जान जोखिम में डाल देते हैं। इस प्रकार, सड़क सुरक्षा सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है।

Road safety week slogans In Hindi

क्या इसका कोई हल है? सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा जनजागृति की जाए. अब यह काफी आवश्यक हो चुका है कि हम सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों को अनिवार्य रुप से अपनायें क्योंकि मात्र इसी के द्वारा ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।

Slogans for Road Safety inhindi nare

सड़क सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में

सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा

आपकी सुरक्षा, आपके परिवार को सुरक्षित करता है-सड़क पर सतर्क रहें

सुरक्षा केवल एक नारा नहीं है, यह जीवन जीने का तरीका है।

जीवित रहें, शराब पीकर वाहन न चलाए

दुर्घटना से सदा देर भली

सड़क पर न करे कभी नियमों का उल्लंघन और
पूरे मन से करे यातायात के नियमो का पालन

Useful : स्वच्छता पर स्लोगन – नारे

ज्यादा शायरी पढ़े : http://bit.ly/2DyNtNP

सड़को पर नियमों को भूल करे खुद का नुकसान
जो छीन ले आपकी खुशिया और मुस्कान

यदि सड़को पर सुरक्षित जीवन पाना है
तो यातायात नियमो का खुलकर निभाना है

जो लोग करे सड़क के सुरक्षा नियमो का सम्मान
फिर न होगी दुर्घटना और न ही होने कभी परेशान

सड़को पर सावधानी हटी, फिर निश्चित ही दुर्घटना घटी

लापरवाही से कभी वाहन न चलाये
सड़क सुरक्षा से अपने और अपने परिवार का जीवन बचाए

मत करिये वाहन चलाते समय मस्ती
क्युकी यह जिंदगी है नही इतनी सस्ती

सज्जन व्यक्ति वही कहलाये,
जो सड़कों में सुरक्षा के सभी सेफ्टी को अपनाये

Road Safety Naare Hindi Slogan

यदि रखते है सड़क सुरक्षा का ज्ञान
यहीं ज्ञान दिलाएगा आपको जीवन दान

वाहन हमेशा धीमी रफ्तार से ही चलाये
अपना और लोगों के कीमती जीवन को बचाए

दुर्घटना पर लग जाएगा ताला
जब आप पहनेंगे सुरक्षा की माला

अगर सड़क में सुरक्षित रहना है, तो हेलमेट भी पहनना है

सड़क सुरक्षा नियम को अपनाओ, अपने साथ सभी का जीवन सुरक्षित बनाओ

जब तक नही होंगा यातायात नियमो में सख्ती
तबतक नही मिल सकता इन दुर्घटना से मुक्ति

सड़क सुरक्षा आपके जीवन को सुरक्षित बनाये, जो इसे मन से अपनाये

ये भी पढ़े : गुड मोर्निंग शायरी with Images – Photos

जो रखते है वाहन रफ्तार का ध्यान, उनके जीवन की नही रूकती है कभी रफ़्तार

वाहन कभी भी तेज न चलाये
अपनी मंजिल को जीवन का आखिरी मंजिल न बनाये

मोबाइल पर तभी बात करना, जब वाहन रोककर साइड करना

वाहन धीमा चलाना है जीवन को सुरक्षित बनाना है

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर नारे

जीवन है अनमोल, तो क्यों करे यातायात नियमो से खेल

वाहन धीमे चलाना है यह बात पूरी दुनिया को बताना है

यदि युवा मन में बाधे ये गाँठ,
फिर उन्हें नही सिखाना होगा यातायात नियमो का पाठ

जो सड़क में लापरवाही अपनाता है
वही तो अपना जीवन जोखिम बनाता है

नशा नाश से जोड़े, इसलिए वाहन चलाते समय इससे मुख मोड़े

नशा नाश का जड़ है भाई, इसने ही यातायात नियमो में आग लगाई

इससे पहले दुर्घटना आपको रोके, नियम तोड़ने से पहले खुद को रोके

जो करे ट्रैफिक नियमो का सम्मान, उसी के चेहरे पर दिखे प्यारी सी मुस्कान

मानवता करना सीखाता है जो सड़क सुरक्षा नियम को अपनाता है

अपने सुरक्षा से मत करे बगावत, दुर्घटना को मत दे दावत

सड़क पर आप करे खुद की सुरक्षा, जिससे हो आपके परिवार की रक्षा

हम सब का यही नारा है,
सड़को पर भी भारत को सुरक्षित बनाना है

हर दिन सड़क सुरक्षा, हर पल हो जीवन की रक्षा

यातायात नियमो को मत तोड़ो, अपने जीवन से नाता मत तोड़ो

वाहनों के कलपुर्जो की करते रहे नियमित जांच
तभी कभी नही आएगा आपके ऊपर दुर्घटना की आंच

जीवन को करो न खुद से परेशान, ट्रैफिक नियमो का करो सम्मान

तभी कर सकेगे अपना सारा काम, जब रखेगे सड़क में सुरक्षा नियमो का ध्यान

आपके भूल से ही होगा आपका नुकसान
तो हमेशा करे यातायात नियमो का सम्मान

यातायात सुरक्षा पर हिंदी स्लोगन

सुरक्षा कर्तव्य है हमारा, सुरक्षित हो हर कार्य हमारा,
सुरक्षा का धर्म है निभाना, सुरक्षित रोज घर जाना।

फिर से देखो दाएं बाएं, अगर जो मोटर गाड़ी आए,
हॉर्न घंटी पड़े सुनाई, तभी जरा रुक जाना भाई।

जान भली की जीवन भली, सड़क कहती की सुरक्षा भली।

सुरक्षा के नियम जो कोई माने। वही जीवन का सही महत्व जाने।

लाल बत्ती का रखें ध्यान, नहीं तो कट जाएगा चालान।

गलत साइड से जाओगे, व्यर्थ जान गंवाओगे।

रोड सुरक्षा की सोच, हर क्षण हर पल,
शुरुआत कर, वरना ना आएगा कल।

अगर आप रहना चाहते हो मस्त,
तो बाइक चलाते हुए हेलमेट लो कस।

प्रथम इतना करो बस,
कार चलाने से पहले सीट बेल्ट लो कस।

Visit Now : Whatsapp Status Video Website

सड़क सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान, देता है हमको जीवनदान।

ना लें जीवन में कभी शॉर्टकट, कहीं ना हो जाए आपका जीवन शार्ट।

दुपहिया वाहनों सुन लो बात पूरी, हेलमेट पहनना है जरूरी।

सेफ्टी नियम जीवन के लिए हैं गोल्ड,
क्योंकि इससे दुर्घटना होता है क्लीन बोल्ड।

सुरक्षित धीरे गाड़ी चलाएं, अपने परिवार का जीवन बचाएं।

कुछ मिनटों की देरी सही, जीवन तो बस एक ही यही।

Latest Road Safety Slogan in Hindi

न किसी के दांत तोड़ें, न अपने तुड़वायें,
कृपया गाड़ी को धीरे-धीरे चलायें.

सुरक्षा जीवन का अर्थ हैं, सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ हैं.

वाहन चलाते वक्त एक भूल करे नुक्सान,
जिंदगी से छीने ख़ुशियाँ और मुस्कान.

अच्छे नागरिक बनकर दिखायें, सड़क पर वाहन को सुरक्षित चलायें.

आप चलायें कोई भी वाहन, सड़क नियमों का करे पालन.

सुन लो ये अनमोल वचन सदा सड़क पर रखो ध्यान,
तेरा एक परिवार है जिसकी बसी है तुझमें जान.

सड़क पर वाहन चलाते वक्त आप अपनी कीजिये रक्षा,
तभी ख़ुश होगी आप की फैमली और उनको मिलेगी सुरक्षा.

आपकी अपनी सुरक्षा अपने हाथ है
गाड़ी धीरे चलाए, बस 5-10 मिनट लेट होने की बात है

दो पहिया वाहन पर हमेशा हेल्मेट लगाओ
दुर्घटना होने पर भी ज्यादा नुकसान होने से बच जाऔ

न करो सड़को पर आगे निकलने की हौड़
वरना जाना पड़ेगा इस दुनिया को छोड़

दुर्घटनाएं नही होती संयोग, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर दो अपना सहयोग।

आओ मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें सब लोग,
सब मिलकर यातायात व्यवस्था में दे अपना सहयोग।

सड़क दुर्घटनाओं में ना गवाओं अपने प्राण,
सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाकर करों नये युग का निर्माण।

सड़क सुरक्षा को अपनाकर दूर करो यात्रा के कष्ट,
दुर्घटनाओं को दूर करके कठिनाइयों को करो नष्ट।

नही चलेगा कोई बहाना, सड़क सुरक्षा नियमों को हम सबको होगा अपनाना।

जल्दबाजी ले सकती है आपकी जान, इसलिए सदैव रखें ट्रैफिक नियमों का ध्यान।

वाहन के गति पर सदैव रखे नियंत्रण, तेज गति देती है दुर्घटनाओं को निमंत्रण।

यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा सबसे बेस्ट “Slogans for Road Safety” दिए गए है. आप यहाँ से इसे पढ़ सकते है. शेयर कर सकते है. अगर आपको इसका Slogans for Road Safety pdf फाइल चाहिए तो कमेंट में बताये.

इसके आलावा आपके पास कोई Slogans for Road Safety – सड़क सुरक्षा पर स्लोगन – नारे – सूत्र – सुविचार है तो हमें कमेंट में बताये. आपको ये collection List कैसा लगा ? जरुर बताये.

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply