कंप्यूटर जनरेशन क्या है – History of Computer in Hindi

-

एक पुरे Room किओ size के सबसे पहले कंप्यूटर के बारे में आपने पढ़ा होगा. वहां से शुरू करके आजके जैम,आने के माइक्रो चिप कंप्यूटर तक का इतिहास के बारे में पढ़ना आप पसंद करेंगे. यहाँ आपको computer generation की सभी जानकारी यहाँ दी गयी है. history of computer की ये जानकारी आपके सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी करेगा.

आज के इस आर्टिकल में हम 1st Computergeneration से 5th computer generation तक के बारे में जानेंगे. Computergeneration का सफर वर्ष 1946 vaccum tube circuitry से शुरू हुआथा और आज AI (artificial intelligence) तक पहुँच चुका है.

Computer की हर एकgeneration में कोई न कोई ऐसा ख़ास technology development किया गया है जो कि इसकेoperate करने के तरीकों में बदलाव लाता है तथा हमारे लिए और भी आसान हो जाता है.1946 की शुरुआत से लेकर वर्तमान तक के विकासों के परिणाम स्वरुप पहले से अधिकछोटे, सस्ते, ताकतवर तथा कुशल computing devices आ गई हैं तथा आते जा रही हैं.

Computer की अभी तक पांच पीढियां हुई हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर की पाँचों पीढ़ियों ( history of computer ) के समय अंतराल सहित विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले हैं.

कंप्यूटर जनरेशन क्या है – What is Computer Generation in Hindi?

Computerterminology में “Generation” एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग computer में समय के साथहुए technical बदलाव तथा अंतर को प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है. यहComputer की 1946 की शुरुआत से लेकर वर्तमान तक की technology के बदलाव तथा अंतरको प्रदर्शित करता है तथा आगे भी करता रहेगा.

History of computer in Hindi

History of Computer hindi me jankari

पूर्व में Generation शब्द का उपयोग computer hardware में तकनीकी बदलावों तथा अंतर को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता था लेकिन वर्तमान computer में hardware और software दोनों मिलकर computer system का निर्माण करते हैं इसीलिए यह शब्द दोनों के बदलावों तथा अंतरों को प्रदर्शित करता है. यहाँ सभी कंप्यूटर जनरेशन को history of computer के रूप में दर्शाया गया है.

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया

हम तर्क दे सकते हैं कि पहला कंप्यूटर अबैकस या उसका वंशज था, स्लाइड नियम, जिसका आविष्कार विलियम मस्टर्ड ने 1622 में किया था।

लेकिन आज की आधुनिक मशीनों से मिलता-जुलता पहला कंप्यूटर था एनालिटिकल इंजन, एक उपकरण जिसकी कल्पना और डिजाइन ब्रिटिश गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने 1833 से 1871 के बीच किया था।

बैबेज के साथ आने से पहले, एक “कंप्यूटर” एक व्यक्ति था, कोई ऐसा व्यक्ति जो सचमुच पूरे दिन बैठा रहता है, संख्याओं को जोड़ना और घटाना और परिणामों को तालिकाओं में दर्ज करना।

एक अंग्रेज मैकेनिकल इंजीनियर और पॉलीमैथ चार्ल्स बैबेज ने एक प्रोग्राम योग्य कंप्यूटर की अवधारणा को जन्म दिया। “कंप्यूटर का पिता” माना जाता है, उन्होंने 19 वीं शताब्दी की शुरुआत में पहला यांत्रिक कंप्यूटर की अवधारणा और आविष्कार किया। अपने क्रांतिकारी अंतर इंजन पर काम करने के बाद, 1833 में नेविगेशनल गणना में सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया, उन्होंने महसूस किया कि एक अधिक सामान्य डिजाइन, एक विश्लेषणात्मक इंजन, संभव था।

कंप्यूटर के विभिन्न पीढ़ीयों की व्याख्या – Interpretation of DifferentGenerations of Computer

आइये कंप्यूटर की पाँचो पीढ़ियों केबारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं –

Generations (पीढियां) Time Period (समयावधि)
First Generation (पहली पीढ़ी) 1946-1959
Second Generation (दूसरी पीढ़ी) 1959-1965
Third Generation (तीसरी पीढ़ी) 1965-1971
Fourth Generation (चौथी पीढ़ी) 1971-1980
Fifth Generation (पांचवी पीढ़ी) 1980-present

कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी – First Generation of Computer (वर्ष 1946-1959)

पहली पीढ़ी केComputer systems में memory के लिए circuitry और drum के लिए vaccum tube काउपयोग किया जाता था. ये Computer machine language पर निर्भर थे, यह computer कीसबसे low level की language है और उस समय जिससे एक समय में सिर्फ एक ही कार्य कियाजाता था उसमें भी हफ़्तों अथवा महीनों लग जाते थे.

इसमें Inputpunched cards और paper tape पर आधारित था तथा output printout के द्वारा मिलताथा. ये Computer आकार में बहुत ही विशाल होते थे जिसे स्थापित करने के लिए एक पूराकमरा लगता था. इन्हें उपयोग करना हर किसी के बस की बात नहीं थी क्योंकि ये उपयोगकरने में बहुत ज्यादा कठिन और महंगे होते थे साथ ही यह अधिक बिजली का उपयोग करतेथे. ये Computer बहुत ही अधिक मात्रा में गर्मी उत्पन्न करने की वजह से बार बारबिगड़ जाते थे.

कंप्यूटर की प्रथमपीढ़ी के पहले Electronic computer का आविष्कार J.P. Eckert और J.W. Mauchy ने कियाजिसका नाम ENIAC था. ENIAC “ElectronicNumeric Integrated And Calculator” का short form है. EDVAC, UNIVAC, IBM-701 तथा IBM-650 आदि first generation के computer के उदहारण है.

कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी – Second Generation of Computer (वर्ष 1959-1965)

सेकंड जनरेशन ऑफ कंप्यूटर में Vaccum tube की जगह transistor का उपयोग किया गया था. Vaccum tube के मुकाबले transistor कहीं ज्यादा बेहतर थे जिसने computer को पहली पीढ़ी के मुकाबले काफी छोटा, सस्ता, fast तथा अधिक विश्वसनीय बना दिया. हालांकि यह भी काफी Heat generate करता था लेकिन first generation के मुकाबले काफी कम heat generate करता था.

फिर भी दूसरी पीढ़ीके कंप्यूटर में Vaccum tube की जगह transistor का उपयोग काफी बड़ा सुधार था. Secondgeneration के computers भी input punched cards और paper tape पर आधारित था तथाoutput printout के द्वारा मिलता था.

Secondgenerations के computer में machine language की जगह symbolic और assemblylanguage का उपयोग होने लगा था. यह Operator द्वारा computer को words मेंinstructions देने की अनुमति देता था. ये पहले Computer थे जो instructions कोmemory में store करते थे साथ ही atomic energy industry के लिए develop किये गएये पहले computer थे.

कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी – Third Generation of Computer (वर्ष 1965-1971)

तीसरी पीढ़ी केकंप्यूटर में Integrated circuit का विकास हुआ. इसमें Transistor का आकार छोटाकरके silicon chips में placed किया गया जिसे semiconductors कहा जाता है. इसनेComputer की speed तथा efficiency में काफी वृद्धि किया.

इसमें Input के लिए punched cards की जगह keyboard का इस्तमाल किया गया तथा output के लिए monitor का उपयोग किया गया साथ ही operating system का उपयोग किया गया जिसने बहुत सारी applications एक ही समय में एक साथ central program के साथ run करने की अनुमति दिया जो की memory को monitor करते थे.

Third generationके computer काफी ज्यादा popular हुए तथा उस समय से ही एक बड़े पैमाने मेंcomputers का उपयोग किया जाने लगा क्योंकि ये अपनी पिछली पीढ़ी की तुलना में काफीछोटे और सस्ते थे.

कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी – Fourth Generation of Computer (वर्ष 1971 – 1980)

कंप्यूटर की चौथीपीढ़ी में Microprocessor लाया गया क्योंकि इसमें हजारों integrated circuits कोsingle silicon chip में place किया गया था. जहाँ पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में उपयोगकिये जाने वाला vaccum tube पूरे कमरे भर की जगह लेता था वहीँ microprocessorहथेली में समा जाते हैं.

Microprocessorsका उपयोग computers के अलावा और भी अन्य चीजों के उत्पादन में किया गया जिसकेफलस्वरूप चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में handheld devices mouse, GUI तथा mouse आदि काविकास देखा गया. जैसे जैसे ये छोटे होते गए इन्हें एक दुसरे से Network के जरियेजोड़ा जा सकता था जिसके फलस्वरूप internet का आविष्कार हुआ.

कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी – Fifth Generation of Computer (वर्ष 1980 –वर्तमान)

कंप्यूटर कीपांचवी पीढ़ी में AI (Artificial intelligence) पर जोर दिया गया, हालांकि यह अभी भीविकास में है लेकिन अभी भी कुछ applications हैं जैसे की voice recognition भी AIआधारित है जिसका वर्तमान में उपयोग किया जा रहा है. parallel processing और superconductors AI को reality देने में मदद कररहे हैं.

Quantum computation, molecular और nanotechnology कंप्यूटर को पूरी तरह से बदलदेंगी. Fifth generation computing का लक्ष्य ऐसी device develop करना है जोप्राकृतिक भाषाओं को समझ सके तथा उनमें respond कर सकें साथ ही वो self learningएवं self organization में सक्षम हों.

Generations of computer pdf Notes

अगर आप कंप्यूटर के इतिहास की जानकारी को pdf के माध्यम से पढ़ना और फ्री download करना चाहते है तो यहाँ आपको एक लिंक दिया है. आप इसे download कर सकते है.

  • Download computer history Notes pdf – Click Here

निष्कर्ष:

दोस्तों इस आर्टिकल में Computer generations की जानकारी ( history of computer ) हिंदी में दी गयी है उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आया होगा तथा आप कंप्यूटर की पाँचों पीढ़ीयों के बारे में विस्तारपूर्वक अच्छे तरीके से समझ गए होंगे.

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply