5g क्या है? Top 10 5G Mobile In India 2020 जानकारी

-

आप इस आर्टिकल में 5G Mobile की जानकारी के साथ साथ 5g क्या है? इसके फायदे क्या है? 4g और 5g में क्या अंतर है? india में कौन से मोबाइल आनेवाले है जो 5g को सपोर्ट करेंगे? ये सभी जानकारी यहाँ से विस्तार से पढ़ पाएंगे.

ये तो आपको पताहै कि जैंसे जैंसे Technology बढ़ती जाती है वैंसे वैंसे चीजें भी updateहोती हैं. सबसे पहले 1G network हुआ करता था,तब से अब तक हम 4G network तक पहुंच चुके हैं.

आप ये भी जानतेहैं कि 5G technology का जमाना भी आएगा. लेकिन क्या आपको येपता है कि 5G क्या है, 5G इंडिया मेंकब तक आएगा या कौन कौन से mobile phone 5G रहेंगे, नहीं ना!.

आपके इन्हीं सबसवालों का जवाब देने के लिए काफी Reseach करनेके बाद हमने आपके लिए ये आर्टिकल लाया है जिसमें हम आपको 5G केबारे में सब कुछ बताने वाले हैं.

5G कोजानने से पहले हम 1G से 4G तक की generationको समझ लेते हैं ताकि 5G को समझने में आसानीहो.

आइये Generations को क्रम से समझते हैं –

  • 1G – इसकी शुरुआत 1979 में हुई थी, इसमें Analog radio signals का उपयोग होता है. 1G network wireless telephone technology के साथ आया था.
  • 2G – इसकी शुरुआत 1991 में हुई थी इसमें Digital radio singnals का उपयोग होता है. 2G network से data service, text messages, picture messages तथा MMS (Multimedia Message Service) आदि technology की शुरुआत हुई.
  • 3G –  इसकी शुरुआत 1998 से हुई थी, 3D network technology में frequency bands, transmission technology में सुधार लाया गया तथा voice data भेजने, wireless broadband etc. की शुरुआत हुई.
  • 4G – इसकी शुरुआत 2009 में हुई, इसके आने से network की बहुत सी नई technlogies आयी. इसकी मदद से smartphones, laptop तथा अन्य mobile devices को broadband एवं wireless modem से internet access दिया जाना संभव हुआ.

साथ ही IPtelephony, gaming services, HD mobile TV, video conferencing तथा 3Dtelevision आदि technology की शुरुआत हुई.

5g mobile information in hindi jankari

1. 5G क्या है ?5g तकनीक क्या है?

ये भी जाने : 5G का full form “5th Generation” होता है. 5G mobile network की पांचवी पीढ़ी (5th generation) रहेगी. इसकी शुरुआत 1G से हुई थी.

4G के मुकाबले 5G metwork बहुत सी नई technologies के साथ आएगा. 5G के आने से mobile broadband को enhance किया जाएगा जिससे सबसे ज्यादा फायदा 5G smartphone users को होगा. इससे Users को सभी जगह तेज internet speed मिलेगी.

5G से Internetusers को normally 10 GB प्रति सेकंड से 20GB प्रति सेकंड तक internet speed मिलने की संभावना है. इसकी मदद से Full length की HDmovie को भी सेकंडों में download किया जासकेगा.

5G technology सिर्फ mobile network ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रोंमें भी उपयोग होगी. यह Low latency, unlimited capacity, enerygy saving,high data rate, massive device connevtivity तथा highquality service offer करेगी.

इसकी मदद से Machines,objects तथा devices से भी संबंध बनाया जासकेगा तथा उन्हें control किया जा सकेगा. 5Gtechnology औद्योगिक क्षेत्र में भी काफी मददगार साबित होगी जिससेदेश तथा दुनिया की economy में मजबूती आएगी.

2. #5G कैसे काम करता है? 5g technology

5G network 4G LTE की तरह OFDM encoding का उपयोग करती है. हालांकि 4Gnetwork की तुलना में 5G network को lowerlatency (1-10ms) और अधिक flexible बनाया गयाहै.

दोनों Networkमें एक जैंसी encoding होने के बाद भी 5Gnetwork 4G LTE की तुलना में  100 times अधिकspeed होगा. अन्य Cellular networks कीतरह 5G network भी cell sites system काउपयोग करता है.

Cell sites अपनी territory को sectors मेंविभाजित करती है और radio waves के माध्यम से encodeddata भेजती है. प्रत्येक Cell sites एक wiredया wireless connection के माध्यम से networkसे जुड़ी होती है.

5G network पिछले system की तुलना में 4 गुनाअधिक smart रहेगा क्योंकि इसके development में छोटी cells के माध्यम से shape and size को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.

जरुर पढ़े : किसी भी wifi का password पता करने का तरीका

3. 5G इंडिया मे कब आएगा?

5g launch in india

न्यू 5g launch date in india : भारत में Public sector की telecom company BSNL ने 5G services को roll out करने के लिए जापान के softbank तथा NTT communications के साथ partnership किया है.

वहीं दूसरी ओर Reliance jio ने भारत में 5G operations – 5g network in india
के लिए तैयारी कर ली है और 5G के infrastructer पर काम करना शुरू कर दिया है.

वैंसे अभी तक तो5G launch होने की तिथि की घोषणा पूरी दुनिया में कहींपर भी नहीं हुई है, लेकिन 2020 के अंततक 5G launch होने की संभावना है.

वहीं बात की जाएभारत की तो 5G भारत में 2021 के अंत या फिर 2022के शुरुआती महीनों में शुरू कर दी जाएगी.

4. 5G के फायदे क्या है?

5G के आजाने से बहुत से फायदे होने वाले हैं. इनमें से कुछ मुख्य फायदे हम आपको बिंदुओंके द्वारा बता रहे हैं.

  • 5G mm-wave द्वारा latency rate को 1 ms से भी कम कर दिया जाएगा, जिससे 5G network और 5G phones को connection बनाने में देरी नहीं होगा जिससे 5G में traffic load कम होगा.
  • यह Latency को दस गुना तक कम करने में सक्षम रहेगी.
  • यह Technology सभी networks को एक platform में इकट्ठा करने में सक्षम रहेगी.
  • इसकी मदद से Traffic capacity को 10 गुना तक बढ़ाया जा सकेगा.
  • पिछली पीढ़ी इसे आसानी से Manage कर पायेगी.
  • इसकी मदद से दुनियाभर में Uninterrupted और consistent connectivity प्रदान करना संभव होगा.
  • इसके आने से पिछली पीढ़ी के मुकाबले 100 गुना अधिक network efficieny मिलेगी.
  • 5G network से internet speed आमतौर पर 10 GB प्रति सेकंड से 20 GB प्रति सेकंड तक मिलने की संभावना है.

SIM Card को JIO में PORT करने का तरीका

5. 5g mobile inindia launch date in hindi 2019

5G network के India में आने से पहले ही भारी मात्रा में 5Gmobile phones launch होने की संभावना है.

सभी बड़ी बड़ी mobile companies Samusung, Nokia, Oneplus, Oppo, Vivo, Xiaomi Mi, Huawei, Honor, Moto तथा LG आदि नें market में जल्दी से जल्दी अपना 1st 5G phone launch करने के लिए कमर कस ली है.

खबरों तथा Rumourके मुताबिक Xiaomi Mi, Vivo, Samsung, Moto, LG तथा Lenovo दिसंबर 2019 के अंततक अपना 1st 5G mobile phone india में launch कर देंगी.

वहीं Honor,Oppo, Huawei तथा Nokia जनवरी 2020तक अपना 1st 5G mobile phone india में launchकर देंगी.

6. Upcoming 5G Mobile 2020 List

हमने यहाँ कुछ Upcoming5G mobile phones की list तैयार किया है जो कि2020 के शुरुआती महीनों में आपको देखने मिलेंगे.

1.   Vivo Nex 3 5G

Vivo Nex 3 5G mobilephone 8 जीबी रैम तथा स्नैपड्रैगन 855 प्लसप्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 64+13+13 मेगापिक्सेल के 3रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सेल का एक फ्रंटकैमरा रहेगा.

इसमें 4500mAhकी बैटरी रहेगी एवं यह super Amoled display केसाथ आएगा. इसकी कीमत 50,000 के आसपास रहेगी.

2.   Xiaomi Mi 9 Pro 5G

Xiaomi Mi 9 Pro 5G भी 8 जीबी रैम तथा स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 48+12+16 मेगापिक्सेलके 3 रियर कैमरे तथा 20 मेगापिक्सेल काफ्रंट कैमरा रहेगा.

इसमें 4000mAhकी बैटरी रहेगी तथा यह quick charging 4.0 technology के साथ आएगा. इसकी कीमत 36,999 रुपये रहेगी.

3.   Samsung Galaxy S11 5G

Samsung Galaxy S11 5G 8 जीबी रैम तथा Samsung Exynos 9 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 108+13+8 मेगापिक्सेल के 3 रियर कैमरे तथा 10 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा रहेगा.

इसमें 3730mAhकी बैटरी रहेगी तथा इसकी कीमत 74,000 रुपयेरहेगी.

4.   Oneplus 8 Pro 5G

Oneplus 8 Pro 5G 8 जीबी रैम तथा स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथआएगा. इसमें 48+16+12 मेगापिक्सेल के 3 रियर कैमरे तथा 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरारहेगा.

इसमें 4500mAhकी बैटरी रहेगी तथा इसकी कीमत 49,990 रुपयेरहेगी.

5.   Nokia 8.2 5G

Nokia 8.2 5G 8 जीबी रैम तथा स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर के साथ आएगा.इसमें 13+12 मेगापिक्सेल के ड्यूअल रियर कैमरे तथा 32मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा रहेगा.

इसमें 4000mAhकी बैटरी रहेगी तथा इसकी कीमत 34,999 रुपयेरहेगी.

Extra Inning:

5G देशतथा दुनिया के लिए उन्नत तकनीक साबित होगी. इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से 5Gको लेकर आपके मन में चल रहे सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे.

आपको ये जानकारीकैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं तथा इसे सोशल मीडिया में अपनेदोस्तों के साथ शेयर कर उनकी मदद करें.

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply