LED TV And LCD TV me Kya Deference Hai ?

-

TV खरीदने से पहले एक बात पर हमेशा संशय बना रहता है कि कौन सा TV खरीदें, कभी लगता है large screen size ज्‍यादा बेहतर है तो कभी LED TV And LCD TV में difference नहीं समझ आता, अक्‍सर हम अपने पड़ोसी या फिर दुकानदार के कहने पर Television खरीद लेते है, मगर आज हम आपको Information देंगे LED TV And LCD TV में क्‍या अंतर होता है ताकि Next Time जब आप TV लेने जांए तो अपने Bogut के अनुसार सहीं TV का Choose कर सकें।

Led Tv and lcd TV me difference

मै आपको ईस  Article मे बता रहा हुं की LED TV And LCD TV मे क्या same होता है and दोनो मे  क्या Difference  है.

LED and LCD मे क्या difference होता है : आपने बहुत बार LED or LCD के बारे मे सुना होगा | कभी सोचा है LCD TV and LED TV or screen क्या है और दोनों मे क्या अंतर है | LED and LCD दोनों की स्क्रीन ही liquid crystal display है | किसी भी LCD display मे glass की दो layers होती है जो की polarize करते हुए आपस मे जुडी होती है, इसमे television picture पर display करने के लिए liquid crystals, light को pass or block करता है |

  • इसमे ध्यान देने की बात ये है की crystals कोई light produce नहीं करता है क्योकि light तो screen के back पर बहुत सारी lamps से आती है | LCD screen मे screen के back की lamps (light source) *fluorescent lamps होती है जबकि LED screen मे screen के back की lamps (light source) Light Emitting Diodes (LED) होती है |

LCD Kya hai ? how to Work LCD ?

( Liquid Crystal Display )  LED भी monitors – TV का ही एक प्रकार है, लेकिन ये साधारण मॉनिटर से very thin होते है, साथ ही ये उनसे low power पर काम करते है और इनमे monitors से ज्यादा better screen दिखाने की क्षमता होती है. पतले और हलके होने की वजह से ये less space घेरते है और आप इन्हें अपने Home या Office की wall पर भी आसानी से लगवा सकते हो.

LCD TV में दो glass layers होती है जो एक दुसरे से different होती है लेकिन एक दुसरे के साथ चिपकी होती है. इन्ही में से एक पर Liquid Crystal की परत होती है, और जब इनमे electric lights आती है तो यही Liquid Crystal रोशनी को रोकते और छोड़ते है ताकि Image / screen दिख सके. इन Crystal के पास अपनी खुद की कोई light नही होती है. LCD अपनी Backlight रोशनी के लिए फ्लौरेस्सेंट ( Fluorescent ) लैंप का use करती है. इस बात का LED and LCD मे  difference होता है |

LED Kya Hai ? How to Work LED ?

LED Television ( Light Emitting Diode) एक semiconductor device होता है जो electric करंट मिलने पर light पास करता है और display दिखता है. इसकी lights ज्यादा bright नही होती और इसकी waveform की दुरी भी एक ही होती है. ये अपनी Bakelite light के लिए diode का use करता है. इसके colors का प्रकार भी बाकि display devices से ज्यादा clear होता है.

इनकी prise LCD से ज्यादा होती है, साथ ही इन्हें LCD का ही नया version माना जाता है. L-E-D को IRED ( Infrared – emmitting diode ) भी कहा जाता है क्योकि LED से जो output निकलता है उसकी range Red, Green या Blue होती है.

LED में semi-conductor होते है – पहला P- type semiconductor और दूसरा N- type semiconductor. LED TV And LCD TV मे इनका वजन LCD से भी ज्यादा हल्का होता है, साथ ही ये उनसे ज्यादा पतली होती है.

Difference Of LED TV And LCD TV Hindi

Technologies :

LCD की full form Liquid Crystal Display and LED की full form Light Emitting Diode होती है | ये दोनों technologies Display की major technologies है जो की आज की तारीख मे सबसे popular and सबसे ज्यादा काम मे आती है | LED TV And LCD TV का advancement कहा जाता है |

Backlight :

LED display एक तरह से “LCD display with an LED backlight” जो की LCD panel को power देने के काम मे आता है | इसका मतलब है की LEDs को LCD panel के पीछे और आस पास रखा जाता है जिससे की monitor screen की video definition को enhance किया जा सके | Cold cathode lights LCD displays की backlight के लिए use मे आता है | LED displays मे पूरा concept same होता है केवल इस backlight feature के जो की LEDs से replace कर दे गयी है |

LED मे screen को back lighting देने के लिए दो तरह के method use मे होते है : edge lighting and full array lighting (with or without local dimming)

Related Post : 11 TIPS FOR PERSONALITY DEVELOPMENT HINDI ME

Contrast  :

LED screen मे Contrast and Black level LCD screen की तुलना मे better होता है . क्योकि liquid crystals cold cathode back-light के backlight को 100% नहीं रोक पाते , और जब black screen को monitor पर show होना होता है .

यह completely black नहीं हो पाती लेकिन LED screens बिना किसी परेशानी की black screen को show कर देती है क्योकि वहां पर कोई back-light नहीं होती | LED TV And LCD TV Contrast मे LED TV आगे है.

Screen :

  • LCD की तुलना मे कम power use करती है, brighter display देती है,
  • पतली screen or panel thin होता है और कम heat generate करती है |
  • LED screen, LCD की तुलना मे back-lighting के लिए light-emitting diodes use करती है |
  • LED display को LED display न बोलकर आप technically correct name बोलना चाहे तो “LED-back-light LCD screen ” कह सकते है |

Extra Inning :

यहां आपके सवाल clear हो जाते है. अगर आप New TV Buy करना चाहते है तो  LED TV And LCD TV screen or TV मे से कुछ choose करना हो तो आपको LED ही चुनना चाहिए क्योकि LED TVs advanced technology को use करते हुए better picture quality देती है लेकिन LCD के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है |

 

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply