Selfie quotes Funny Status In Hindi SMS Collection

ऑक्सफोर्ड ने ‘सेल्फी’ (Selfie) को ‘word Of the year’ चुना है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने पोल कराने के बाद इस शब्द को चुना. वहीं मेरियन-वेबस्टर ने ‘साइंस’ (Science) को इस साल का सबसे popular word चुना. इस इस Article में मैंने आपके लिए कुछ Selfie quotes Funny और  SMS Collection  Hindi में दिया है।  वो आपको पसंद आएगा.

Selfie quotes Funny In Hindi SMS Collection

खुद अपनी चेहरे की Photos  खींच कर Social Media ( facebook, Whatsapp, Twitter, Pinterest Etc. ) पर Upload और साझा करने का चलन ‘ Selfie ’ नाम से जाना जाने लगा है। 2013 का सबसे ज्यादा बोले जाने वाला word  सेल्फी था । और इसी साल ‘Selfie’ को ऑक्सफोर्ड ने वर्ड ऑफ द इयर बना दिया था । अब आगे Selfie quotes Funny  के बारे में चुटकुले पढ़े.

Selfie quotes Funny In Hindi

”‪#‎सेल्फ़ी‬” इस बात का पुख़्ता सुबूत है कि.…………
इंटरनेट ने असली ज़िन्दगी में हमें इतना अकेला कर दिया है कि

आज हमारे साथ फ़ोटो क्लिक करने के लिए एक अदद ”मित्र” भी नहीं है…

*********************

: Selfie quotes Funny For Life :

“‪#‎सेल्फी‬” तो मिनटों में बनती है
वक्त तो “‪#‎Image‬” बनाने में
लगता है..।

*********************

#‎सेल्फी‬ लेने वालों का अगर बस चलता तो क़ब्र मे और # चिता# पर भी अपनी सेल्फी लेने से नहीं चूकते.

# जय हो सेल्फी की #hindihelpguru

*********************

Selfie quotes Funny For Girl

अत्यन दुःखद खबर है.
.
है की अधिक ठंड के कारण नाक बहने की
वजह से girls की ‪#‎सेल्फी‬ लेने में भारी गिरावट दर्ज की गई है..

*********************

#‎सेल्फ़ी‬ लेते टाइम ‪#‎लड़की‬ का और
बीड़ी ‪#‎सुलगाते‬ टाइम आदमी का मुंह
एक जैसा होता है. #hindihelpguru

*********************

ये लडकियां जो ‪#‎सेल्फी‬ के लिए #365 प्रकार के ‪#‎मुंह‬ बनाती है

ना इसे भी ‪#‎बाबा_रामदेव‬ ने ‘विचित्रमुखासन’ कहा है…

*********************

Latest Selfie quotes Funny Shayari

दिल को छोड़ के चहेरे की ‪#‎दीवानी‬ हुई है ये ‪#‎दुनिया‬,

अब ‪#‎समझ‬ में आया की ‪#‎सेल्फी‬ वाले फोन ‪#‎महंगे‬ क्यूँ आते है !!

*********************

एक छोटा ‪#‎भारत_रत्न‬ उस ‪#‎लड़की‬ को भी मिलना चाहिए।

जिसने आज तक एक भी ‪#‎सेल्फी‬ नहीं ली।।

*********************

पता नहीं किस ने ‪#‎अफवाह‬ फैला दिया है कि

‪#‎गधे‬ के साथ ‪#‎सेल्फ़ी‬ लेनें पर अच्छा ‪#‎पति‬ मिलता है ….

*********************

Selfie quotes Funny Whatsapp Status

#‎सेल्फी‬
.
नामक बीमारी आज एड्स और कैंसर से भी
घातक सिद्ध हो चुकी है
.
.

फिलहाल कई विकसित देश इस भयानक
बीमारी की वैक्सीन बनाने में लगे हुए है
.
.
लेकिन भारतीय माता-पिता द्वारा चप्पल और
झाड़ू के इस्तेमाल से किया जा रहा इलाज
सफल साबित हो रहा

*********************

जब दो ‪#‎लडकियाँ‬
‪#‎आपस‬ में मिलती हैं तो
एक ‪#‎सेल्फ़ी‬ ले लेती हैं।

जब दो ‪#‎लड़के‬ आपस में
मिलते हैं तो ‪#‎एक_दो‬ ‪#‎गोल्ड_फ्लेक‬
‪#‎पैकेट‬ जला देते है

*********************

ना ‪#‎सजा‬ और ना ‪#‎माफ़ी‬ ,
‪#‎जलने‬ वालों के लिए हमारी ‪#‎सेल्फी‬ ही काफी !! #hindihelpguru

*********************

कई जणे ‪#‎सेल्फी‬ लेन्दी हाण
‪#‎हाथ‬ नै इतना ‪#‎लाम्बा‬ कर ले हैं
उन नै देख कै ‪#‎चाँद‬ बी न्यू कह दे है
‪#‎देखिये_झकोई‬ कदे मेरे ‪#‎दीदे_फोड़‬ दे..

*********************

Selfie quotes Funny For Life Status

जिंदगी जरा ‪#‎मुस्कुरा‬
एक ‪#‎सेल्फी‬ लेनी है तेरे साथ..

*********************

ए ‪#‎सेल्फी‬ पोस्ट करना एक फैशन बन गया है।
कभी अपने अन्दर की #सेल्फी चेक कर लिया करो।
कि वो कितनी सुन्दर है,कुछ दम उसमें भी है
या चेहरे की बनावट में ही है।
‪#‎दिल‬ से

*********************

जब लडकियां मुहँ पिचका के
‪#‎सेल्फी‬ लेती हो तो कसम उड़नछल्ले
की, जग्गू हलवाई के दूकान
की “जलेबी” जैसी लगती हैं।

*********************

Extra Inning :

मजा आ गया ना। ..!!! Selfie की दुनिया ही इतनी रोमांचक – Funny  है की चारो और सेल्फी की धूम मची है. इसलिए ही सेल्फी Selfie quotes Funny Popular  होने लगे है. आप भी ये Selfie Status Collection Hindi  को Facebook, Whatsapp, Twitter , Google Plus  पे शेयर करे. और enjoy करे. जय हो Selfie की .

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply