Hontho ko Fatne se kaise bachaye – Cracked Lips Treatment

-

Sardiyo Me Hontho ko Fatne Se Bachana Jaruri Hota hai. Hontho me Aaye Cracked Ko Thik Karna Padta Hai. Aap Is Hindi Article Me Hontho ko fatne se Bachane Ke Gharelu Upay ( Nusakhe ) Fate Hontho Ka Ilaj, Honth Fatne Ke Karan ke Bare Me Information Milegi. Home remedies for Cracked Lips Treatment ?

Winter में ठंडी और सूखी हवा से Lips का फटना एक बहुत ही आम Problem है जो कि ना सिर्फ पीड़ादायक होती है बल्कि आपके Beauty को भी खराब कर देती है. ठंडी हवाओं और मौसम के बदलने से होंठों की Moisture कहीं खो सी जाती है और वे फटने लग जाते हैं. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि हम अपने होंठों का अच्छी तरह से Cracked Lips Treatment रखें ताकि वो हमेशा Gentle, soft and beautiful lips बने रहें.

होंठ फटने पर कई परेशान करने वाली समस्याएं जैसे, उनमें से रक्त श्राव, दर्द और घाव हो सकते हैं हालांकि आप इनका ध्यान रखकर इस समस्या से बचा जा सकता है।

Reason For Lips Crack – होंठ के फटने के कारण :

  • होंठ में नमी की कम मात्रा |
  • मौजूद नमी के वाष्प बन कर उड़ जाने के कारण |
  • ठंड मौसम के कारण |
  • शरीर में पानी की कमी होने पर भी होठ फटते है |
  • vitamin की कमी होने से भी |
  • धुम्रपान (smoking) करने पर |
  • Cracked Lips Treatment ना करना
  • Useful : Profational Succses Pane Ke Upay 

होंठों को फटने से बचाने के लिए नुस्खे  :

Cracked Lips Treatment hindi me

होंठों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए हर रोज खास देखभाल की जरूरत है। जानिए होंठों को ड्राई होने से बचाने के लिए किस तरह के नुस्खे आजमाएं।

1. अगर आपके होंठ फट रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपके शरीर में नमी की कमी है. बाहरी तौर पर आप चाहे कुछ भी लगा लें लेकिन जब तक अंदरुनी नमी नहीं रहेगी, कोई फायदा नहीं होगा.

2. शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. सर्दियों में भी कोशिश करें कि रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पिएं. होंठ सूख रहे हों तो उन पर जीभ फेरने की गलती न करें.

3. आप जो भी उत्पाद इस्तेमाल करें वो उच्च गुणवत्ता वाला होना चाहिए. आप चाहें तो बादाम के तेल या फिर जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. कई बार होंठों का फटना पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी होता है. ऐसे में अपने खानपान का पूरा ख्याल रखें ताकि शरीर को किसी तत्व की कमी न होने पाए.

5. उंगली में थोड़ा सा देशी घी लेकर होंठ पर हल्के-हल्के से मसाज करें. इससे रक्त संचार बढ़ेगा और होंठों के फटने की समस्या में राहत मिलेगी.

6. होंठ बार-बार फटने लगे तो थोड़े से घी में चुटकी भर नमक मिलाकर होंठों पर लेप करें, Cracked Lips Treatment से बचे रहेंगे।

7. होंठों की त्वचा को नम रखने के लिए तेलयुक्त साबुन से स्नान करें।

8. होंठों को फटने से बचाने के लिए तलवों व नाभि पर सरसों के तेल की मालिश करें। रात्रि में सोने से पूर्व होंठों पर सरसों के तेल की हल्की-सी परत चढ़ा लें।

10.नित्य दो बार होंठों पर ग्लिसरीन लगाने से लाभ होता है।

11.  इलायची पीस कर मक्खन में मिलाकर रोज दिन में दो बार कम से कम सात दिन लगाएं।

12. गुलाब के फूल को पीसकर उसमें थोड़ी सी मलाई या दूध मिलाकर होंठों पर लेप करें।

Fate hoto ko soft banane ke liye upchar :

Cracked Lips Treatment :

13. नहाने से पहले हथेली में चौथाई चम्मच मूंगफली का तेल लेकर अंगुली से हथेली में रगड़े। फिर होंठो पर इसकी मालिश करें। होंठो के लिए यह लाभप्रद है।

13. सोने से पहले सरसों का तेल नाभि पर लगाने से होंठ नहीं फटते।

14. घी में जरा सा नमक मिलाकर होंठों व नाभि पर लगाने से होंठ फटना बंद हो जाते हैं। -पांच बादाम रोज सुबह-शाम खाने से होंठ नहीं फटते।

15. आप जो भी लिप बॉम या चिपस्टिक लेती हैं, उसका एसपीएफ-15 तक जरूर होना चाहिए।

16. Vitamin A Cracked Lips Treatment है। आप अपनी डाइट में विटामिन ए युक्त चीजें शामिल करें, मसलन अनाज, गाजर, टमाटर और हरी पत्तेदार सब्जियां

17. नहाने से पहले हथेली में चौथाई चम्मच मूंगफली का तेल लेकर अंगुली से हथेली में रगड़े। फिर होंठो पर इसकी मालिश करें। होंठो के लिए यह लाभप्रद है।

घरेलू उपाय : Home Remedies For Lips In Hindi

बदलते मौसम में अपने फटे संवेदनशील होठों की समस्या के treatment के लिए बाजार के महंगे उत्पादों के बजाय आप क्यों न अपनी रसोई में इस्तेमाल होने वाली चीजों को अपनाएं। इन आसान उपायों से आपके होठों की संवेदनशील त्वचा का पोषण होता है और कुछ ही दिनों में होठ बड़ी आसानी से नमी पा सकते हैं।

  • ऐलोवेरा: इसकी पत्ती काटने पर निकले रस की कुछ बूंदें होठों पर लगाएं।
  • शहद: होठों को नमीयुक्त बनाने के लिए शहद काफी कारगर उपाय है। फटे होठों पर दिन में 2-3 बार शहद लगाएं। थोड़ा-सा शहद रात को सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं।
  • घी: दिन में किसी भी समय खासतौर पर रात को सोते समय घी की कुछ बूंदें अपनी उंगली से होठों पर लगाएं।
  • नींबू का रस और दूध क्रीम: एक छोटी कटोरी में नींबू के रस की 3-4 बूंदों के साथ एक चम्मच दूध क्रीम मिला कर फ्रिज में कुछ देर रखें। इसे होठों के आसपास लगाएं।
  • ताजा मक्खन: थोड़ा-सा ताजा मक्खन अपने होठों पर लगाकर धीरे-धीरे उंगली से मालिश करें।
  • ग्लिसरीन और गुलाब जल:

  • कटोरी में एक चम्मच ग्लिसरीन में 5-6 बूंदें गुलाब जल मिला कर रात मे सोने से पहले लगाएं। गुलाब की पंखडियों को रात को ग्लिसरीन या दूध में भिगो कर रख दें। इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें और होठों पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। फिर पानी से धो लें।
  • Glycerin और honey : एक चम्मच शहद में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे होठों पर लगा कर 15 मिनट छोड़ दें। सामान्य पानी से धो लें। रात में सोने से पहले फिर थोड़ा-सी ग्लिसरीन होठों पर लगाएं।
  • केस्टर ऑयल : Castor Oil, ग्लिसरीन की कुछ बूंदें और नीबू का रस मिला कर होठों पर लगाएं।
  • सरसों का तेल: सरसों के तेल की कुछ बूंदें भी आप अपने होठों पर लगा सकते हैं।

Extra Inning :

Is Tarah Aap Kuchh Garelu Nuskhe – Cracked Lips Treatment – Upchar Ajmakar Honto ko fatne Se Bacha Sakte Hai. agar Honth Fat Bhi Jaye to isaka Ilaj bhi Aapko Diya hai. Jo apane ghar me Hi hai. Kuchh Choti Choti Banto ka Dhyan Rakhkar Aap Hontho ki Pareshani Se chhutkara Pa Sakte hai.

Related Searches :

fast remedy for Cracked Lips Treatment
dark lips treatment products
home remedies for dark lips to pink lips
medical treatment for dark lips
home remedies for pink lips in a week
home remedies for pink lips in 15 days
how to make lips pink naturally forever
how to make lips pink permanently

 

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply