Dream11 क्या हैं? ड्रीम11 में टीम कैसे बनाएं और जीते

-

आज के समय में, Dream11 का नाम देश भर में ही नहीं बल्कि पुरे विश्वभर में लोकप्रिय है। देश भर में सभी लोग Dream11 प्लेटफॉर्म से अच्छी तरह वाकिफ है, वर्तमान में Dream11 भारत सरकार द्वारा स्वीकृत प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप Dream11 में निवेश कर सकते है और पैसा कमा सकते है। तो आइये जानते हैं Dream11 क्या हैं ?

Dream11 की शुरुआत 2016 से हुई थी। अभी वैसे तो बहुत सारी वेबसाइट है जिसपर आप अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है परंतु आज के समय मे Dream11 सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय वेबसाइट है। क्योकि यह वेबसाइट Govt. द्वारा पास की गयी है। Dream11 में जीते गयी राशि को आप सीधे अपने bank account में ट्रान्सफर कर सकते है।

Dream 11 में आप क्रिकेट, फुटबाल, कब्बडी और NBA जैसे कई खेल खेल सकते है लेकिन इसमें खेलने का तरीका अलग है यदि आप इन खेल के प्रति ज्ञान और रूचि रखते है तो फिर आपके जितने के चान्स अधिक हो जाते है। आपने TV या में देखा होगा की जब घोड़ों की रेस होती है तो घोड़े पर बेट लगाई जाती है और यदि घोडा जीत जाता है तो बेट लगाने वाले को पैसे मिलते हैं कुछ इसी तरह से Dream 11 पर है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Dream11 क्या है और Dream11 में Team कैसे बनाये साथ ही Dream11 पर कैसे खेलें और Dream11 से पैसे कैसे जीतें।

Dream 11 क्या है?

Dream11 एक online play and win वेबसाइट है। जिसमे आप अपने cricket knowledge और अपना सभी गेमों का knowledge का इस्तेमाल करके आपको एक टीम बनानी पड़ती है। इसमे आपको दोनों टीमों से वो बेस्ट प्लेयर सेलेक्ट करने पड़ते है जो मैच में सबसे अच्छा परफॉरमंस करेंगे। अगर आप के चुने गये प्लेयर्स अच्छा परफॉरमेंस करते है तो आप वह गेम जीत जाते है और आपको First Prize की राशि मिलती है।

Dream 11 एक Website है जिसका Android और Ios App भी दिया गया है Dream 11 को दो खेल प्रेमी हर्ष जैन और भाव सिंह ने 2012 में Develop किया था जिसका मकसद क्रिकेट खेल प्रेमियों में लिए खेल के साथ रूपये कमाने के लिए एक बेहतर मंच तैयार करने का था।

इस App को 2.9 करोड़ से भी ज्यादा लोग Download कर चुके है. इस App को 4.2 की Rating भी दी गई है.

यह भी पढ़े: skype से conference call कैसे करे – कॉन्फ्रेंस कॉल करने का तरीका

For Example – Dream11 में जो मैच होने वाले होते है वह सभी आपको Home Page पर शो होते है। मान लो India vs Pakistan का मैच है तो आपको दोनों टीम से 11 प्लेयर्स सीलेक्ट करने है। जिसमे 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers सीलेक्ट कर सकते है। आप किसी भी टीम से जयादा से ज्यादा 7 प्लेयर्स ही चुन सकते है।

अपनी Dream11 Team चुनने के बाद आपको Captain और Vice captain को सेलेक्ट करना होता है फिर आपको जितने रुपये वाला contest join करना है उसे सेलेक्ट करे। इस तरह आप Dream11 game खेल सकते है।

Dream 11 में रजिस्टर कैसे करे?

Dream 11 में रजिस्टर करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है की यदि आप इस App पर नए हैं तो आप किसीका Invite Code डाल सकते है तो आपको 100 रूपये का बोनस मिलता है और इस बोनस से ही आप खेल सकते है नहीं तो आपको अपने Bank Account या Paytm Account से रूपये Add करने के बाद खेल खेलना होगा.

App डाउनलोड करने के लिए आप यह लिंक का उपयोग करके करे।

https://www.dream11.com/download-app

Steps:

  • सबसे पहले आप App डाउनलोड करे और Enter Invite Code करे अगर आपके पास हैं तो, नहीं तो ऐसे ही आगे बढे।
  • इसके बाद आप अपना Mobile Number Fill करें।
  • इसके बाद आप Email Address Fill करें ।
  • अब आपको अपना password Set करना है यहाँ पर आप कुछ भी Password डाल सकते है जिसमे Latter के साथ Number या Symbol हो।
  • इसके बाद आप Register पर Click कर दें ।

Dream 11 पर कैसे खेलें?

Step 1 :

जब आप इस ऍप को ओपन करेंगे तो आपको होम स्क्रीन कुछ इस तरह से दिखेगी। आप निचे दी गई फोटो को देख सकते है।

  1. यहाँ पर आप सबसे पहले Game को Select करे की आप किस Game को खेलना चाहते है यहाँ पर आपको क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बडी, NBA मिलेगा इसलिए आपको जो सही लगता है वह Select करे.
  2. अब आपको उस गेम के होने वाले मैच शो होंगे और इसके साथ आपको मैच का टाइम भी शो होगा आप जिस मैच पर रूपये लगाना चाहते है उस पर Click करे.

Step 2 :

मान लीजिये यदि आप 24 रूपये वाले Entry Fee के Contests को Join करते है तो आपको जो 100 रूपये मिले थे उसमे 24 कम हो जायेंगे और बाकी बचे रूपये से आप इसी Match पर या दुसरे Match पर अपनी दूसरी टीम बना सकते है जब तक आपके रूपये खत्म ना हो जाये और आप अधिक से अधिक एक समय में 7 Team बना सकते है.

यदि आप आप अपने Bank या Paytm से रूपये Add करना चाहे तो कर सकते है लेकिन इसमें Risk भी हो सकता है क्योंकि यह एक जुएँ के जैसा है जिसमे आपको किस्मत पर जीत मिलती है क्योंकि आप जिस भी खिलाडी पर रूपये लगायेंगे यदि वह सही खेलता है तो आपको केवल इस बात के ही Point मिलते है और इन्ही Point की मदद से आपकी Rank तय होगी आप यहाँ Point System देख सकते है.

  1. यहाँ पर आप देख सकते है आपको बहुत से Contests Show होंगे जिनमे Entry Fee भी आपको Show हो रही होगी इसके साथ साथ आपको इसमें अभी कितनी team बन चुकी है, कितने Winner निकलेंगे और इस Contests का Total Price क्या है यह सब Details है.

आपके पास अभी केवल 100 रूपये है इसलिए आप उस Contests में रूपये लगाये जो 100 रूपये के अन्दर हो इसमें आपको 5 रूपये से लेकर 100 रूपये से ज्यादा तक बहुत से Contests Show होंगे. इसमें आप Bonus को ध्यान में रखकर Contests को Join करे.

Dream11 kya hai , dream11 kaise khele

Step 3 :

  1. जब आप किसी Contests को Join कर दें तो आपको अब अपनी एक Team बनानी है यहाँ पर आप देख सकते है की आपको 4 Section Show हो रहे है और इनमे होने वाले Match के All Player को रखा गया है जैसे आप देख सकते है सबसे पहले Section में लिखा है wk इसका मतलब है Wicket-Keeper. यदि आप इस पर Click करेंगे तो आपको निचे Wicket-Keeper Show होंगे और इसी तरह से दुसरे Section है Bats Man, All Rounder और Bowler है इन सब Section से आपको Player Select करने है.
  2. यहाँ पर आप देख सकते है आपको Pick लिखा Show हो रहा है. इसके साथ एक Number भी है इसका मतलब है आप ऊपर जिस भी Section पर Click करंगे तो उससे आप कितने Player ले सकते है.
  3. यहाँ पर आप जिस भी Section को Select करेंगे उससे Related Player की List Open होगी आप जिस Player को Add करना चाहते है आपको Green plus Button पर click करना है.
  4. यहाँ पर आप देख सकते है जिन दो Team के बिच Match हो रहा है उनके नाम है और आप जिस Team से जितने Player Add करेंगे वह यहाँ पर Show होंगे और आप एक ही Team के 7 Player ही Select कर सकते है यहाँ पर आपको Total 11 Player Add करने है. आपको यहाँ पर Credit left Show हो रहा होगा आप जब भी Player Select करेंगे तो Player के सामने Point Show हो रहे है वह नंबर ही credit point है और आप जो भी Player Select करेंगे उन सब का Total 100 होना चाहिए.
  5. जब आप 11 player Select कर लेते है तो आपको Next Button On हो जायेगा आपको इसे press करना है.
Dream11 kya hai , dream11 kaise khele

Step 4 :

Team को Select करने के बाद आपको वह All Player Show होंगे जो आपने Add किये है.

  1. आपको यहाँ पर अपनी Team का एक CAPTAIN और एक VICE CAPTAIN Select करना है आप किसी भी Player को बना सकते है लेकिन यहाँ पर आपको यह ध्यान रखना है की आप जिस भी Player  को Captain Select करेंगे उसे जितने भी Point मिलेंगे उसका दुगना हो जायेगा और VICE CAPTAIN को 1.5 गुना Point मिलेंगे. आपको जो Player लगे की आज के Match में चल सकता है आप उसे बनांये तो आपकी Rank Point के हिसाब से सही रहेगी और आप इनाम भी जीत सकते है.
  2. इसके बाद आपको Save Team Button पर click करना है.
Dream11 kya hai , dream11 kaise khele

Step 5 :

  1. अब आपकी टीम बन चुकी है आपको My Contests पर Click करना है.
  2. आप जो भी Team बनायेंगे वह आपको यहाँ पर Show हो जाएगी.
  3. जब Match Start हो जाये तो आपको Live पर click करना होगा और आपका Match यहाँ पर Show हो जायेगा आप इस पर Click कर अपने Match का Status जान सकते है.
  4. यहाँ पर आपको Match का Result Show होगा.
Dream11 kya hai , dream11 kaise khele

अब आप अपना Invite कोड अपने दोस्तों के साथ Share कर Dream 11 में और Money Earn कर सकते है और उस Money से आप Match खेल सकते है. यदि आप Price जीत जाते है तो आप अपने Bank को Add कर Money अपने Bank में ले सकते है.

Dream11 Helpline Email ID

DREAM11 पुरी जानकारी होने पर हि खेल में सामील हो, क्यो कि इसकी आदत हो सकती है, और वित्तीय नुकसान भी झेलना पड सकता है।

निष्कर्ष:

हमें आशा हैं की यह लेख पढ़कर आपको Dream 11 के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। यह खेल खेलने के लिए आपको यह जानकारी बेहद ही काम आएगी।

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts