Teachers day message 2020 :Happy Teachers Day Status : शिक्षक दिवस पर शायरी : “Teachers Day” is the day to highlight the relationship between the teacher and the student. In India, 5 September is observed as Teacher’s’ Day. In this article, we provide to Happy teachers day Shayari Hindi, Teachers Day Quotes, Happy Teachers Day Message in Hindi Language, teachers day message from students, Teachers And Principal. teachers day quotes for favourite teacher.
Here we have selected all the messages from the online source. This is the best message collection for Teacher’s Day. With this message, Shayari, quotes you can wish teachers. Wishes To All Teachers, Happy Teachers Day Message.
Happy Teachers day message 2020
मेरे ज़िन्दगी में मुझे पढा़ने के लिए शुक्रया! मेरे ज़िन्दगी में सही राह दिखाने के लिए शुक्रया! मेरे सपने को मंजिल तक पहुंँचाने के लिए शुक्रया! मेरे ज़िन्दगी को संवारने के लिए शुक्रया ! मेरे गुरु के साथ-साथ मित्र बनने के लिए शुक्रया! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
Click to Share
” शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें ! ”
Click to Share
“जीवन के पन्नो को लिखने के लिए जो राह दिखाया। ऐसे महारथियों का शुक्रिया अदा कैसे हम कर पाये। इनके योगदान और मार्गदर्शन हमे जो मिल पाया, उनका परिचय देने के लिए शब्द – पंक्तियाँ कम पड़ जाए। ऐसे अध्यापकों को हमारा कोटी कोटी नमन। ”
Click to Share
Teachers Day Message in Hindi
“किन शब्दो में महिमा गाऊँ, कैसे करू गुणगान, किताबो का ही नहीं, दिया आपने दुनिया का मुझे ज्ञान । धन्य समझु जो आरूणि बन, आ सकूँ आपके काम, थी मैं गीली माटी, मूर्त रूप देने वाले को कोटी-कोटी प्रणाम ।।” ” शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें ! ”
Click to Share
मुझे चिंता या भीख की आवश्यकता नहीं धनानंद, मैं शिक्षक हूँ, यदि मेरी शिक्षा में सामर्थ्य है, तो अपना पोषण करने वाले सम्राटों का निर्माण मैं स्वयं कर लूँगा……। -चाणक्य
Click to Share
ज्ञान दीप की ज्योति जला कर, मन आलोकित कर दें; विद्या का धन देकर शिक्षक, जीवन सुख से भर दें; करो प्रणाम अपने गुरु को जो सही दिशा दिखा दें; यह जीवन उन्होंने संवारा तो क्यों ना उन्हें अर्पण दें। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!
Click to Share
शिक्षक दिवस पर कविता – Teachers Day Poem in hindi
हे शिक्षक तुम्हें नमन महान हो तुम, गुणवान हो तुम, ज्ञान की सदा से खान हो तुम।
जल से निर्मल, पुष्प से कोमल, शिष्यों के भाग्य विधाता हो तुम।
नदियों से पावन, पर्वत से ऊँचे, सूरज जैसे तेजवान हो तुम।
सागर से गंभीर, हृदय से कोमल, ज्ञान की गंगा और भंडार हो तुम।
इस जग में तुम सा कोई नहीं, संपूर्णता का वरदान हो तुम।
“शिक्षक दिवस “……. आंख बंद और याद किया अपने शिक्षकों को , जो याद में उन्हें भी जिनकी सुध गयी बिसराई प्रथम शिक्षिका माँ को नमन जो बैठी नीलगगन फिर नमन उनको किया जिन्होंने कलम सिखाई जीवन पथ का बन प्रदर्शक जगत की राह दिखाई ज्ञान लुटाया हमपर अपना ,हमारी न हो जगहंसाई दीप जलाकर छोड़ दिया राह पर मिले उजियारी छाई कदम लडखडाते उससे पहले मन की बाती जलाई गुरु को ढूँढू कैसे खुद मैं इतनी अक्ल नहीं है आई मेरे गुरु वो मुझको ढूंढें ..शिष्य बने सर नाई . नमन कोटिश:सभी सभी गुरु को जिन्होंने सीख सिखाई….
Click to Share
Teachers Day Shayari In Hindi
Teachers Day Message in Hindi, Happy Shikshak diwas Shayari, Quotes SMS Collection.
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया Happy Teacher’s Day
Click to Share
जब भटके हुए मुसाफिर थे हम , राह दिखाकर आपने हमें चलना सिखा दिया । जब मुश्किलों से घबराते थे हम , कठिनाईयों को आसान बना दिया । उस गुम- सुम से अंधेरे में , ज्ञान का उजाला फैला दिया ।
Click to Share
“उन नन्हे हाथों में कलम देदी, अपना मुकाम हासिल करने की तलब देदी हे! गुरु तुम्हें शत शत नमन तुमने गिरकर उठने की सबक देदी Happy teachers day”
Click to Share
शिक्षक दिवस पर शायरी
Shikshak Diwas Ki shayari For teachers, Teachers Day Message.
आपकी चरणों की धूल से ही तो मेरी सुबह का उजाला है दुनिया के चक्रव्यूह में फंसा था मैं आपने ही इससे बाहर मुझे निकाला है इस सूर्योदय के असली हकदार हैं आप कयोंकि आपने ही मुझे दुनियां के अनुरूप ढाला है
Click to Share
कठोर बनकर नियम सिखाते हैं शिक्षक! कभी प्यार से पीठ थपथपाते हैं शिक्षक काले बोर्ड पे ज्ञान का सूरज उगाते हैं शिक्षक! सत्य-असत्य के का समझ करवाते हैं शिक्षक शिक्षा का सही महत्व बतलाते हैं शिक्षक!
घोर अंधेरे में जलती-सी एक मशाल है वो पवित्र आत्मा में ईश्वर का वास है वो तपती धूप में पेड़ की छाया है वो गुरु ही नही मां का भी प्रतिबिंब है वो
Click to Share
याद है आज भी मुझे स्कूल का वो पहला दिन, जब मेरे हाथ में पेन्सिल देकर आपने मुझे लिखना सिखाया… प्यारी सी मुस्कान के साथ बेटा कहकर मुझे पढ़ना सिखाया! कभी माँ की तरह प्यार करके तो पापा की तरह डाँटकर आपने मेरी गलतियों को सुधारना सिखाया,
Click to Share
Teachers Day Shayari 2 Line
“ख़्वाहिशों को समेटकर शज़र पर ख़ामोश बैठा था पंखों को मेरे हौंसला देकर तूने उड़ना सिखा दिया”
Click to Share
“किसी ने,मुझ पत्थर को भी तराश दिया है, उस खुदा ने मुझे भी एक खुदा दिया है..!!”
Click to Share
“तू ने मुझको कई सबक सिखाएँ है ज़िंदगी में ऐ मुहब्बत, तुझे भी Happy Teacher’s Day!! ”
Click to Share
“ज्ञान आत्मसम्मान प्रेरणा तरक्की और स्वाभिमान गुरूजनों का साथ पाकर ये जिन्दगी कितनी पूरी है”
Click to Share
यह तन विष की बेलरी गुरु अमृत की खान सीस दिये जो गुरु मिले तो भी सस्ता जान!! संत कबीरदास जी –
Click to Share
Teachers Day Special Message
“मंज़िल का वादा करके., राह में छोड़ने वाले प्यार को भी.. सामने से अच्छा और., पीठ पीछे बुरा बोलने वाले यार को भी… happy teachers day
Click to Share
सत्य का बोध कराए, संस्कारों की अपनी धरोहर को, हमारी झोली में निःस्वार्थ रख जाए, बुद्धिहीन को भी ज्ञान से प्रबल कर जाए, ‘गुरु’ ही जीवन का सार समझाए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं”
Click to Share
कर मूलों को तोड़ जोड़कर , कोटि नमन तुमको हे !! गुरुवर । बन शागिर्द मैं अर्जुन जैसा , गुरु द्रोण का कर्ज़ चुका पाऊँ ।।
Click to Share
वो माँ मेरा पहला गुरु जिसने मुझे चलना सिखाया। जिसने गिरकर उठना सिखाया। ” माँ” तुजे भी शिक्षक दिवस की शुभकामनाये
Click to Share
“मुफ्त का ज्ञान देने वालो को मेरी तरफ से “शिक्षक दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं आप यू ही अपनी कृपा हम पर बनाये रखे।”
Click to Share
Teachers Day Whatsapp Status in Hindi
उन सभी प्रेरणादायी शिक्षकों को नमन जिनका मेरे छोटे से जीवन में बड़ा से योगदान है एवं उन सभी को भी जिन्होंने कहीं न कहीं मुझे प्रेरित एवं शिक्षित किया है। सभी को शत शत नमन ”
Click to Share
“अंधेरे गलियारों में जो रोशनी भरे वो दीपक होता हैं। जीवन के अँधियारों को जो दूर करे वो शिक्षक होता हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
Click to Share
मेहनत के ताप में ख़ुद को जलाया है सालों तक पत्थर से हीरा बनना इतना आसान नहीं होता # For my honourable teachers..
Click to Share
“अँधेरे से उजाले में लाया पशु को जिसने इंसान बनाया वो ही इंसान पहले माँ, फिर गुरु कहलाया Happy Teachers Day”
Click to Share
Happy Teachers Day Quotes in Hindi
“ज़िंदगी की इमारत का आरकीटेक्चर कैसा है फर्क पड़ता है के तुम्हारा टीचर कैसा है
Click to Share
“जीवन में आने वाली हर एक बाधा से हमें लड़ना सिखाते है.. सही और गलत के फर्क से हमें अवगत कराते हैं.. शिक्षक हमें अपने दम पर जीना सिखाते हैं!”
Click to Share
“तुझे भी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ज़िन्दगी, तूने भी बहुत कुछ सिखाया है मुझे।”
Click to Share
“दाता भी तू , भ्राता भी तू , हर मुश्किल में सहारा भी तू । ग्रन्थ भी तू , किताब भी तू, नासमझ को समझाने वाली गाथा भी तू ।।”