26 January Speech In Hindi PDF Download

-

26 January Speech In Hindi : दोस्तों इस आर्टिकल में हम कुछ मुख्य 26 January Speech In Hindi के बारे में जानेंगे. 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का संविधान लागू किया गया था. इस दिन को लोगों द्वारा सामान्यतः 26 जनवरी, गणतंत्रता दिवस तथा अंग्रेजी में Republic Day के नाम से भी जाना जाता है.

इस वर्ष अर्थात 26 जनवरी को स्वतंत्र भारत का 75th Republic Day मनाया जाएगा. संक्षिप्त में कहा जाए तो स्वतंत्र भारत के सारे नियम कानूनों का उल्लेख संविधान में है तथा ये ही भारत के नागरिकों को उनके अधिकार प्राप्त कराता है.

26 January Speech In Hindi

26 जनवरी पूरेभारत देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वैसे तो इस दिन राष्ट्रीय अवकाशरहता है लेकिन पूरे भारत देश के सभी शासकीय तथा बहुत से प्राइवेट कार्यालयों,भवनों, विद्यालयों आदि में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. भाषण (Speech) काकार्यक्रम तो मुख्यतः विद्यालयों तथा शासकीय भवनों में किया जाता है.

यदि आपने भी भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया है तो हमने आपके लिए कुछ ख़ास 26 January Speech In Hindi के बारे में जानेंगे. आप इनमें से अपनी पसंद की Republic Day Speech Select कर सकते हैं.

26 January ka bhashan Hindi Me Pdf download

सबसे पहले स्टेज पर पहुँच कर आपकोसभी उपस्थित जनों को आदर सहित कुछ शब्दों से संबोधन करना होगा वे इस तरह से बोलें–

सबसे पहले तो मैं यहाँ पर उपस्थितहमारे अतिथिगण तथा समस्त जनों को सादर नमन करता हूँ. मैं आप सभी को धन्यवाद करताहूँ कि आपने मुझे यहाँ पर अपने विचार प्रस्तुत करने का मुझे यह सुनहरा मौका दिया.

मेरा नाम ______है, और मैं कक्षा________, विद्यालय______का छात्र हूँ. आप सभी तो जानते हैं कि हम सभी यहाँ आजगणतंत्र दिवस के मौके पर एकत्रित हुए हैं, मैं इस सुखद मौके पर आपको चाँद लाइनोंसे संबोधित करना चाहूंगा.

आप चाहें तो ये लाइनें अपने अनुसारबदल सकते हैं. इतना बोलने के बाद आपको अपनी Republic day speech की शुरुआत करनीहै.

Republic Day Speech in Hindi

हमने यहाँ पर अलग अलग कुछ Speechesबताया है, आप अपनी पसंद की कोई भी Speech चुन सकते हैं.

1.  26 January Speech in Hindi (200 Words)

हम सभी यहाँ पर स्वतंत्र भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. 26 January 1950 को भारत में संविधान लागू किया गया था इसीलिए तब से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

हालांकि इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है लेकिन इसे पूरे देश के शासकीय तथाप्राइवेट विद्यालयों, महाविद्यालयों, कार्यालयों द्वारा एकत्रित होकर त्यौहार केरूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी जगह क्षेत्रीय रूप में एकत्रित होकर ध्वजारोहण, नाच-गान, भाषण, परेड तथा अन्य बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन कर ख़ुशीहालीमनाई जाती है.

कई वर्षों अंग्रेजों की गुलामी करने के पश्चात हमें अंततः 15 अगस्त 1947 कोपूर्ण आजादी मिली. आजादी के लगभग ढाई वर्ष पश्चात 26 जनवरी 1950 को हमें भारतीयकानूनी किताब अर्थात संविधान की प्राप्ति हुई. इसी संविधान की वजह से हमें हमारेसारे अधिकारों की प्राप्ति होती है.

हमें आजादी दिलानें में बहुत से क्रांतिकारियों नें संघर्ष किया तथा बहुत सेक्रन्तिकारी इस लड़ाई में वीरगति को भी प्राप्त हुए. उनके बलिदान स्वरुप ही हमेंअपने अधिकारों की तथा स्वतंत्र भारत की प्राप्ति हुई. मैं उन सभी स्वतंत्रतासैनानियों के बलिदान को आभार प्रकट करता हूँ तथा उन्हें शत शत नमन करता हूँ.

ये भी पढ़े : विश्व योगा दिवस पर शायरी, whatsapp status

2. Short Speech On Republic Day In Hindi (300 Words)

स्वतंत्र भारत में जब 26 जनवरी 1950 को पहली बार संविधान की स्थापना हुई तब से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. आज 26 जनवरी 2024 को भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. आज दिन त्यौहार से भी बढ़कर माना जाता है क्योंकि यह दिन खुशियाँ मनाने का दिन तो है ही साथ ही यह हमारे पूर्वजों तथा स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गए संघर्षों एवं बलिदानों की याद दिलाता है.

15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों की गुलामी से पूरी तरह से छुटकारा मिल गया थाजिसके लिए हमारे वीर स्वतंत्रता सैनानियों तथा क्रांतिकारियों नें अपनी महत्वपूर्णभूमिका निभाई थी. इनके द्वारा अनेकों संघर्ष किये गए, प्रताड़नायें झेली गयी,आन्दोलन किये गए, लड़ाइयाँ की गयी तथा इसमें बहुत से बलिदान भी दिए गए. इसस्वतंत्रता संग्राम में भगत सिंह, महात्मा गाँधी, चंद्रशेखर आजाद, जवाहर लालनेहरु, सुभाषचन्द्र बोष, लाला लाजपतराय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाये जानेके पीछे एक इतिहास जुड़ा हुआ है. 26 जनवरी सन 1930 के लाहौर अधिवेशन में रावी नदीके तट पर स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरु जी ने प्रतिज्ञा की थी कि “जब तक हमपूर्ण स्वतंत्रता न प्राप्त कर लेंगे तब तक हमारा स्वतंत्रता आन्दोलन चलता रहेगाऔर इसे प्राप्त करने के लिए हम अपने प्राणों की आहुति दे देंगे.” इसीलिए 26 जनवरीका दिन ही भारत देश में संविधान लागू करने का दिन रखा गया तथा हर वर्ष इसी दिन कोगणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

जब 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण रूप से गणतंत्र राज्य बन गया तब इस दिन कोहमारा देश पूर्ण रूप से स्वाधीन हुआ और इसी दिन लार्ड माउंटबेटन (गवर्नर जनरल) केस्थान पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति बने और स्वतंत्रभारत का प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी को बनाया गया.

ये भी पढ़े : बसंत पचामि video स्टेटस

3. गणतंत्र दिवस पर भाषण (200 Words)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम यहाँ गणतंत्र दिवस का उत्साह मनाने के लिएएकत्रित हुए हैं. कई वर्षों की गुलामी झेलने के पश्चात हमारे देश के वीरक्रांतिकारियों के संघर्ष के फलस्वरूप हमारा देश 15 अगस्त 1947 को पूर्ण तरीके सेस्वतंत्र हुआ. आजादी के बाद एक ड्राफ्टिंग कमेटी को 28 अगस्त 1947 की मीटिंग मेंभारत के स्थायी संविधान की स्थापना का प्रारूप तैयार करने के लिए कहा गया.

4 नवम्बर 1947 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान काप्रारूप सदन में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद इसे पूरी तरह से तैयार करने में ढाईवर्ष लगे और आख़िरकार 26 जनवरी 1950 को इसको पूरी तरह से लागू कर दिया गया. इस तरहसे हमारा देश पूर्ण गणराज्य बना.

हालांकि इसे पूरे भारत देश में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. सभीजगहों पर विद्यालय के छात्र छात्रा तथा क्षेत्रीय लोग एकत्रित होकर अपनी संस्कृतिका प्रदर्शन करते हैं. गणतंत्र दिवस दिल्ली में सबसे ज्यादा उत्साहपूर्वक मनायाजाता है. दिल्ली में इस दिन राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं तथा भारतीय सेनाराष्ट्रपति को सलामी देकर अपने बल का प्रदर्शन करती है.

दिल्ली में सेना के जवान इस दिन तरह तरह के कारनामे दिखाते हैं तथा दूर दराज के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूली छात्र तथा अन्य लोग कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. इस दिन नाच-गाना, प्रदर्शनी, झांकी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको इस आर्टिकल में बताई गई Republic day speech पसंद आई होंगी तथा आप भी इनकी मदद से अपनी speech तैयार कर पायेंगे. इन्हें अपने दोस्तों के साथ Social Media में Share कर Speech तैयार करने में उनकी भी मदद करें.

Republic Day Speech PDF

Republic Day Speech In English For Kids

Download

26 January Speech In Hindi PDF

Download

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply