OMR Sheet PDF Free Download – ओएमआर शीट क्या है
OMR Sheet PDF Free Download : OMR Sheet का उपयोग अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में किया जाता है. यह एक तरीके की Answer sheet रहती है जिसमें answer देने के लिए bubbles अथवा boxes बने होते हैं. इस Sheet को विशेष प्रकार की तकनीक से बनाया जाता है तथा इसका निरीक्षण भी विशेष प्रकार की तकनीक से किया जाता है.
इसके बहुत से फायदे हैं इसीलिए इस तकनीक काउपयोग वर्तमान में अधिकतर परीक्षाओं के साथ और भी अन्य कार्यों में किया जाने लगाहै. इस तकनीक से Result की accuracy 99.9% रहती है साथ ही इस तकनीक का उपयोग करके Resultदेने की प्रक्रिया आम प्रक्रिया से कई गुना तेज होती है साथ ही इसमें आम तरीकों सेकम खर्च आता है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको OMR sheet कीपूरी जानकारी देने वाले हैं. आज हम जानेंगे कि OMR sheet कैसे तैयार की जाती है,कैसे चेक की जाती है तथा इससे सम्बंधित और भी अन्य जानकारियां हम यहाँ पर जानेंगे.
OMR Sheet क्या होतीहै – What is OMR Sheet in Hindi
जैसा कि हमने आपको बताया OMR sheet का उपयोग अधिकतरप्रतियोगी परीक्षाओं में किया जाता है. यह एक विशेष प्रकार की Printed sheet रहतीहै जिनमें circle या elliptical bubbles या फिर boxes बने होते हैं जिन्हेंcandidate pen या फिर pencil की मदद से mark कर सके.
OMR Full Form – Optical Mark Reader
OMR Sheet को OMR Test Sheet, OMR Answer Sheet, MCQ TestSheet, Objective Response Sheet (ORS), Oval Sheet तथा bubble sheet आदि नामों सेभी जाना जाता है.
चूंकि इसमें Latest technology का उपयोग किया जाता है जिससेकि इसमें शुद्ध परिणाम मिलते हैं तथा काफी जल्दी परिणाम मिल जाते हैं.
- ये भी पढ़े : परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
OMR Sheet के क्याउपयोग हैं – Uses of OMR Sheet
OMR Sheet का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा और भीअन्य कार्यों में किया जाता है. आजकल बहुत सी Company, Industry, Institutes,School आदि अपने candidate, employee अथवा student की परीक्षा अथवा कोई विशेषजानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि जानने के लिए इसका उपयोग करने लगे हैं.
यहाँ हमने कुछ कार्यों के नाम बताएं हैं जिनके लिए भीवर्तमान समय में काफी जगहों पर OMR Sheet का ही उपयोग किया जाने लगा है.
- Competitive Exams
- Entrance Exams
- Registration
- Admissions
- Olympiad Exams
- Talent Search Exams
- Recruitment Exams
- Scientific Survey
- Marketing Survey
- Statics Survey
- Inventory
- Feed Back forms
- Election Forms
- Attendance Sheet
- Employee Promotion Assessment
- MCQ Examination
- Recruitment
- Feedback Form
- Application Form
- Survey Form
- Questionnaires Sheet
- Training & Assessment
- Ballot Paper for Polling
- HR Projects Outsourcing
- Attendance Sheets
- Inventory Cards
- Process Control Sheets
- Award Sheet
- Mark Sheet
- जरुर पढ़े : परीक्षा में कैसे लिखे जिससे ज्यादा अंक मिले?
ओएमआर शीट कैसे भराजाता है – How to Fill OMR Sheet in Hindi?
वैसे तो OMR Sheet कैसे भरते है यह निर्भर होताहै की OMR sheet किस प्रकार की है. आमतौर पर इसका प्रयोग प्रतियोगी परीक्षाओं मेंबहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए किया जाता है इसीलिए हम इसी केउदहारण से जानेंगे.
मान लीजिये कोई परीक्षा है जिसमें OMR sheet काउपयोग किया गया है. Question paper में 100 questions है उनके 4-4 विकल्प दिए हुएहै तो आपकी OMR sheet में उन 100 प्रश्नों के बारी से 1 से 100 तक 4-4 circles दिएहोंगें. यदि सभी प्रश्नों के 4 विकल्पों के नाम क्रमश: A, B, C, D हैं तो OMRsheet में भी उसके A, B, C, D क्रमश: चार circles दिखेंगे जिनमें outline बस रहतीहै और वो blank रहते हैं.
अब मान लीजिये आप 25वे प्रश्न को हल कर रहे हैंऔर आप सुनिश्चित हैं 25वे प्रश्न का उत्तर B विकल्प है तो आपको OMR sheet में भी25 नंबर के B वाले circle में pen/pencil की मदद से भरना होगा.
ओएमआर शीट कैसे चेकहोती है – How to Check OMR Sheet in Hindi?
चूंकि OMR sheet के लिए विशेष तकनीक का उपयोगकिया जाता है. चूंकि वर्तमान में इसके बहुत से तरीके आ गए है इसीलिए सभी अपनेअनुरूप तरीकों का उपयोग करते हैं.
Sheets premade या फिर अलग से बनायीं गयीtemplates द्वारा तैयार की जाती हैं जिसमें sheet की design का format तैयार रहताहै. इसे Print करने के लिए सभी अपने अनुरूप अलग अलग papers, ink तथा printer काउपयोग करते हैं.
इसे Computer द्वारा check किया जाता है. इसमेंOMR sheet को scan करने के लिए ADF scanners या फिर कोई भी flatbed scanners काउपयोग होता है. इसमें Sheet को jpeg/doc/pdf में scan किया जाता है.
Scan करने के बाद इसे OMR Softwares की मदद से check किया जाता है. OMR Software sheet में भरे हुए circles अथवा boxes को scan कर data collect करते हैं. इस तरीके से OMR sheets को check किया जाता है.

OMR Sheet PDF FreeDownload
objective MCQs type के प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए आजकल school , colleges में OMR Sheet का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है. class 1 से लेकर class 2, 3, 4, 5 के बच्चो के लिए ओ एम आर शीट का इस्तेमाल होता है. जिससे Unit Test लेना teacher के लिए आसान हो जाता है.
OMR Sheet को read करके इसका result देने के कई Software और Android Application भी मौजूद है. आप class 6, 7, 8, 9, से लेकर class 10, 11, 12 के student के लिए आसानी से result sheet तैयार कर सकते है.
किसी भी competitive exam में और colleges student के लिए भी ओ एम आर शीट का इस्तेमाल होने लगा है. UPSC, GPSC, UPPSC, TET, TAT, NMMS, Practice exam, CTET, IELTS जैसी exam के लिए उपयोगी है. यहाँ आपको सभी के Sample दिए है. word file और pdf file में यहाँ से आप फ्री download कर सकते है.
बहुत से Softwares हैं जिनकी मदद से OMR sheetsतैयार कर print की जा सकती हैं. लेकिन हम यहाँ पर आपको कुछ OMR sheets की free pdfउपलब्ध करा रहे हैं.
- OMR Sheet 50 Questions PDF – Download
- OMR Sheet 100 Questions PDF – Download
- OMR Sheet 150 Questions PDF – Download
- OMR Sheet 200 Questions PDF – Download
- Sample OMR Sheet 10 Questions PDF –
- Sample OMR Sheet 20 Questions PDF –
- Sample OMR Sheet 30 Questions PDF –
- Sample OMR Sheet 25 Questions PDF –
- Sample OMR Sheet 80 Questions PDF –
- Sample OMR Sheet 60 Questions PDF –
OMR sheet word file Download
OMR Sheet केAdvantages तथा Disadvantages
OMR sheet के बहुत से फायदे हैं तथा बहुत सेनुकसान भी हैं. आइये जानते हैं इसके क्या क्या Advantages तथा disadvantages हैं.
OMR Sheet Advantages:
- यह बहुतही Fast result उपलब्ध कराता है इसकी मदद से 10,000 sheets को 1 घंटे में checkकिया जा सकता है.
- इसकेResult में full accuracy के 99.99% chances रहते हैं.
- यह बहुतही Efficient system है क्योंकि इसका data computer में save हो जाता है जिसे dataको आसानी से बहुत से कार्यों के लिए process कर लिया जाता है.
- यह बहुतही आसान तरीका है इसमें आम तरीकों के मुकाबले बहुत ही कम मेहनत लगती है.
- इसमेंबहुत ही कम खर्च आता है.
OMR SheetDisadvantages :
- इसमेंयदि कोई Circle/box को कम fill किया गया हो, ज्यादा कर दिया गया हो, गलत कर दियागया हो या फिर एक से ज्यादा विकल्प को भर दिया गया हो तो इन सभी conditions मेंइनमें सुधार नहीं किया जा सकता है तथा इन्हें read करने में OMR tools असक्षम रहतेहैं.
- OMRsheet पहले से prepared format में विशेष तरीके से तैयार की जाती है अर्थात आपसोचें की किसी भी कागज़ में किसी भी तरीके से इसका उपयोग कर लिया जाए तो यह असंभवहै.
- OMRsheet में selection input का उपयोग किया जाता है जिससे इसमें इसी प्रकार कीजानकारी अथवा प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिनका जवाब selection input से ही दिया जासके अर्थात circle/box को fill करके. इसमें Text input का उपयोग नहीं होता.
दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल को पढ़कर आपअच्छी तरह समझ गए होंगे की आखिर OMR Sheet क्या होती है तथा इसका उपयोग क्यों कियाजाता है. हमने इससे सम्बंधित लगभग सारी जानकारी यहाँ उपलब्ध कराई है जिससे आपकोइसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त हो गयी होगी.