In This Article Provided Best Collection Of Happy Diwali ki Hardik Shubhkamnaye Shayari, SMS, Status, Quotes And Slogans. Best Wishes Message, Whatsapp status, Facebook, Twitter For Happy Diwali 2020, Happy Diwali Shayari For Friends, Family, Girlfriends, Husband, Wife, Teacher and Parents. Share Free Download दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं Images, Poster and Wishes HD photos, Diwali Par Shayari in Hindi, English, Gujarati, Marathi For Free.
भारत देश में सभी धर्मो के लोग रहतें हैं और सभी मिलजुलकर सभी पर्वों को मनाते हैं ! दीपावली इनमे से ही प्रमुख है ! दीपों का पर्व दीपवाली अंधकार को मिटाने का प्रतिक है ! कार्तिक महीने के अमावस्या को यह पर्व मनाया जाता है ! कहते हैं इसी दिन प्रभु श्री रामचंद्र जी रावण का वध करके अयोध्या लौटे थें ! उन्हीं के आने क़ि ख़ुशी में अयोध्या के साथ-साथ समस्त भारत में घी के दिए जलाये गए ! उसी दिन से दीपावली मनाया जाने लगा ! yahanse Padhe Diwali ki Hardik Shubhkamnaye Shayari And Whatsapp Status.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी 2020
“चलिये ये दीवाली कुछ इस तरह मनाते हैं। एक दिया किसी गरीब के घर भी जलाते हैं।” – दिवाली की शुभकामनाये –
Click to Share
सरस्वती आशीष दें , गणपति दें वरदान ! लक्ष्मी बरसाए कृपा , बढ़े आपका मान !! आपको और परिवारजनों को #दीवाली की हार्दिक मंग़लकामनाएं !
Click to Share
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ, दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ.. दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, व्यवहार एवं कर्म की पवित्रता हो, ह्रदय में मधुरता का वास हो, इस मंगलकामना के साथ आपको सपरिवार #दीपोत्सव की अनन्त शुभकामनाऎँ !!!
“मन के अंधियारे कोनों में ज्ञान का प्रकाश हो, वैमनस्यता मिटे जग से स्नेह का प्रादुर्भाव हो, सुख -समृद्धि ,वैभव सदा आपके साथ हो, हर मन उल्लसित ,हर घर में लक्ष्मी का वास हो। शुभ दीपावली!!"
Click to Share
“रौशनी का ये पर्व ख़ुशियाँ बनके आपके घर को चमकाए, कुछ दीपक उनके नाम भी जलायें , जिनके होने से हमारे जीवन में ये ख़ुशियाँ आएँ!! @ #दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये!! @
“दीप जले एक ऐसा भी, द्वेष की स्याही मिट जाये। दीप जले एक ऐसा भी, राग प्रस्फुटित हो जाये। दीप जले एक ऐसा भी, अहं का अन्धेरा छंट जाये। दीप जले एक ऐसा भी, विनम्रता चित्त में बस जाये। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ”
Click to Share
diwali ki shubhkamnaye hindi shayari
Diwali ki Hardik Shubhkamnaye, 2020 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, शायरी, कोट्स, स्लोगन Happy Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp Facebook SMS.
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं इस उम्मीद और विश्वास के साथ कि आपके जीवन में यह प्रकाश पर्व ख़ुशी और ज्ञान की रोशनी भरे.
Click to Share
“एक साथी जो सफर को कर ज़रा आसान देता, जो अँधेरी से उजाली राह का प्रतिमान देता, जलता है खुद ही ज़माने को प्रकाशित करने जो दीप है वो जो जगत को रोशनी का दान देता। इस दीपावली आपको अपने जीवन में ऐसा दीप मिले इसी कामना से साथ,
दिल में दीप, उम्मीद की जलाये रखना। हम जल्दी ही मिलने आएंगे, बस ख़ुद को संभाले रखना।
दिवाली शुभकामना सन्देश
दीपावली बधाई शायरी शुभकामनाएँ Happy Diwali Badhai Shayari दीपावली की शायरी शुभकामनाएँ संदेश ओर दीपावली चुटकले .यहाँ से पढ़े दीपावली पर भेजी जाने वाली बेस्ट सायरी दिवाली बधाई सायरी दीपावली पर हार्दिक शुभकामना शायरी, Diwali ki Hardik Shubhkamnaye.
“दुआ हैं आपके जीवन में रौशनी हो इस क़दर… जगमगा रहें हैं दिये जश्न ए दीवाली में जिस क़दर !!
Click to Share
“ख्याब था है बड़ा पर इक छोटा सपना आया है लाखों है उसमे तन्हा वहां मैने उस को पाया है उस सपने में छोटा सा शहर दिखाया है उसकी एक छोटी गली में घर बनाया है आज एक दीपक जलाया है वो ही वहां उजाला लाया है शुभ दीपावली “
Happy Diwali Sandesh Images Shayari
“Just not only LIGHT UP your house, But Bright up the world with your own sparkle!! Happy deepavali !! 🙂
“चार दिए हम भी जलाएंगे , चार दिए तुम भी जलाना, कुछ कड़वाहट हम भी मिटाते है, कुछ तुम भी मिटाना, चलो न सारे गम को भुला के, एक दिपक इंसानियत के नाम का जलाते है।”
चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो, हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो। अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
Click to Share
happy diwali shayari for family
यश वैभव सम्मान में,करे निरंतर वृद्धि. दीवाली का पर्व ये,लाये सुख – समृद्धि. आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.
Click to Share
इस ज्योति पर्व का उजास जगमगाता रहे आप में जीवन भर दीपमालिका की अनगिन पांती आलोकित करे पथ आपका पल पल मंगलमय कल्याणकारी हो आगामी वर्ष सुख समृद्धि शांति उल्लास की आशीष वृष्टि करे आप पर, आपके प्रियजनों पर
आपको सपरिवार दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
“घी के दिये जलाते जाऔ अपने अंदर की आग बुझाते जाऔ प्यार से मिलाऔ, प्यार से खिलाऔ त्योहार है ये खुशियों का किसी से न रूठों, न किसी को रूठाऔं सभी के जीवन में उजाला लाऔं” = हैप्पी दिवाली =
“रोशनी का त्यौहार है, ख़ुशियों की भरमार है । ख़ुश रहो आप सदा यही मेरी ईश्वर से पुकार है । जगमग जगमग दीप जलें और धन की बौछार हो । इतने दीये जलाओ यारों कि रोशन सारा ज़हान हो । आप सभी को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं…
Click to Share
May your friends respect you , your troubles neglect you , your family protect you , and negativity not affect you !!! @ Wish you a very HAPPY DIWALI …!!
Click to Share
diwali wishes in hindi font
हवाओ के हाथ अरमान भेजा हे , नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा हे , फुर्सत मिले तो कबूल करना , हमने प्यार से आपके लिए , दीपावली का सलाम भेजा हे
Click to Share
प्रेम से करना “गजानन-लक्ष्मी” आराधना। आज होनी चाहिए “माँ शारदे” की साधना।।
अपने मन में इक दिया नन्हा जलाना ज्ञान का। उर से सारा तम हटाना, आज सब अज्ञान का।।
आप खुशियों से धरा को जगमगाएँ! दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!
Click to Share
अपने मन में इक दिया नन्हा जलाना ज्ञान का। उर से सारा तम हटाना, आज सब अज्ञान का।।
आप खुशियों से धरा को जगमगाएँ! दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!
Click to Share
diwali wishes hindi status
“आपके मन में मेरे लिए स्नेह दीप जलता रहे, सदैव शुभाशीष मिले, स्वीकारिए यह अर्चन, दीपोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं।”
Click to Share
यह दीपावली आप के जीवन में लाये स्वास्थय और समृद्धि अपार हमारे पूरे परिवार की ओर से दीपावली की शुभकामनायें बेशुमार
Click to Share
happy diwali wishes hindi quotes English
The Festival of Lights May God shower all his blessings to brighten up your home with lots of love, happiness Filled with joy & prosperity Wishing you all a very happy Deepawali”
Click to Share
Happy Diwali.!! May the festival of lights brings lots of warmth, happiness, prosperity, yummy food & loads of laughter memories to you your family to cherish today always..
Click to Share
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ, दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ.. दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!