ऑनलाइन सुरक्षा प्रतिज्ञा
मैं जानता हूँ की इस दुनिया की दो चीजें हैं जो दिखाई देती नहीं है, पर सब कुछ देख रही हैं । एक हैं ईश्वर और दूसरा इंटरनेट । इससे बच के रहना चाहता हूँ क्योंकि वो चाहे तो हमें मालामाल कर देते हैं और चाहे तो पायमाली भी । लेकिन मैं २१वीं सदी का इंसान हूँ और टेक्नोलोजी का इस्तेमाल ना करूंगा तो गंवार कहलाऊंगा । इसलिए आज से इस प्रतिज्ञा के साथ इंटरनेट के संभावित खतरों से बचने का प्रयास करूंगा ।
- ऑनलाइन जो चीज के बारे में मुझे पता नहीं है इसे क्लिक नहीं करूँगा ।
- अनजान लोगो से ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाके रखूँगा ।
- मेरे सभी ऑनलाइन id को स्ट्रोंग password से सिक्योर रखूँगा ।
- मेरे सभी account – ID की नियमित जाँच करता रहूँगा ।
- ऑनलाइन banking कार्य करने से पहले सभी प्रक्रियाओं का अध्ययन करूँगा ।
- किसी भी website का इस्तेमाल करने से पहले प्राइवेसी – policy और Disclaimer को जरुर पढूंगा ।
- फैक website, फैक id, फैक लिंक – URL फैक मोबाईल नंबर की जाँच पड़ताल करूँगा और दूसरो को इससे सावधान करूँगा ।
- ना अफवाह फैलाऊंगा और ना फैलाने दूंगा ।
- अपने स्मार्टफोन और PC- Computer में एंटीवायरस का इस्तेमाल करूँगा ।
- अपना स्मार्टफोन या डिजिटल डिवाइस दूसरो को इस्तेमाल करने नहीं दूंगा या सीमित रखूँगा ।
- मैं अपनी व्यक्तिगत जानकारी जरुरत के बिना साझा नहीं करूँगा, या सीमित रखूँगा ।
- मैं हमेशा मोबाइल कम्प्युटर और लैपटाप मे Privacy Settings को ऑन करके रखूँगा । .
- कोई भी चीज डाउनलोड करने के लिए विश्वसनीय और HTTPS से सिक्योर वैबसाइट का इस्तेमाल करूँगा ।
- मैं पब्लिक wifi का इस्तेमाल ऐसे कामो के लिए नहीं करूँगा जो मेरे लिए खतरे की घंटी हो ।
- ऑनलाइन खरीदी के लिए सिर्फ सिक्योर और Trusted वेबसाइट का इतेमाल करूँगा ।
- ईमेल और मोबाइल में आया हुआ OTP और URL को बिना सोचे समझे क्लिक या इस्तेमाल नहीं करूँगा ।
- बैंक या ऑफिस के नाम से आनेवाले ईमेल और मैसेज की ऑथोरिटी जरूर चैक करूँगा ।
- मैं सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन ( वीपीएन ) का उपयोग करूँगा।
- मैं ऑनलाइन प्रक्रियाओं को सीखनेवालों को मदद करूँगा, ऑनलाइन सुरक्षा से वाकिफ करूँगा ।
- मैं अपने सभी डिजिटल डिवाइस – एप्लीकेशन को Up To Date रखूँगा ।
- ऑनलाइन टेक्नोलोजी की अद्यतन जानकारी से वाकिफ रहूँगा ।
- मेरी अनुपस्थिति में अपने बच्चो के लिए पैरेंटल कंट्रोल से डिवाइस को सिक्योर करूँगा ।
- मैं Cyber सेल की अद्यतन जानकारी और कांटेक्ट नंबर से अवगत रहूँगा.
- मैं वादा करता हु की ऑनलाइन ऐसा कोई भी काम मैं नहीं करूँगा जिससे किसी भी भावनाओ, समाज, सभ्यता और संस्कृति को ठेस पहुंचे ।