Happy Navratri 2025: Navratri Wishes SMS, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं Shayari and quotes Collection : इस लेख में आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ( navratri ki hardik shubhkamnaye ) भेजने के लिए best Navratri shayari दी है. यहां से आप Navratri Shayari, SMS, Message, Poster, Images, Navratri ke Liye Shayari For Brother, Mother, Father, Girlfriends, Family, Navratri Wishes Whatsapp Status In Hindi, English, gujarati, Marathi, Punjabi में पा सकते है. ये सभी नवरात्रि पर शायरी, और sms with Photos आप यहाँ से भेज सकते है.
अब जाने की नवरात्रि कब, क्यों और कैसे मनाई जाती है. भारत में आदिकाल से शक्ति की उपासना का महत्त्व रहा है. शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। शायद ये सबसे लम्बे समय तक चलनेवाला भारतीय हिन्दू त्योहार है. इस त्योहार के लिए नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी यहाँ दी गयी है.
सर्वप्रथम श्रीरामचंद्रजी ने इस शारदीय नवरात्रि पूजा का प्रारंभ समुद्र तट पर किया था और उसके बाद दसवें दिन लंका विजय के लिए प्रस्थान किया और विजय प्राप्त की। इसलिए दुर्गाष्टमी और दशहरा भी नवरात्रि के त्योहार है. तब से असत्य, अधर्म पर सत्य, धर्म की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाने लगा। आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है। माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। ये सभी प्रकार की सिद्धियाँ देने वाली हैं। इनका वाहन सिंह है और कमल पुष्प पर ही आसीन होती हैं। नवरात्रि के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है।
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ दुर्गा हमे सर्व श्रेष्ठ बंनने का साहस, इच्छा, धैर्य प्रदान करे…
माँ की असीम क्रिपा हम पर सदा बनी रहे..!!
आप सभी को #नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये…!!!
#Navratri2025 # HappyNavratri
नवरात्री के इस पावन पर्व पर माँ अम्बिका आपकी रक्षा करें;
माँ चिंतपूर्णी आपके सभी चिंताएं दूर करें; और
माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करें!
आप सभी को शुभ #नवरात्री !
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है…
जय माँ दुर्गा.. हैप्पी #नवरात्रि #navratri2025
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्मांडा,
कात्यायनी, कालरात्रि, महारात्रि, सिद्धिदात्री माँ
के ये नौ रूप आपकी मनोकामनाएं पूरी करें।
जय माँ कुष्मांडा ! नवरात्रि की शुभकामनाएं!
डांडिया की गूंज मन को लुभा रही है
गरबे की धूम सबको बहका रही है
हो जाओ तुम भी इसमें शामिल
नवरात्रि की हर रात तुमको बुला रही है
जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि
ये जरुरु देखे : Mavratri Whatsapp Status Video Download
Advance navratri wishes in hindi Shayari
प्यार का तराना उपहार हो;
खुशिओं का नजराना, बेशुमार हो;
ना रहे कोई गम का एहसास;
ऐसा ही नवरात्रि उत्सव इस साल हो;
शुभ #नवरात्रि!
” हमको था इंतजार वो घडी आ रही है.
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ रही है. “
>> आपको सबसे पहले हमारी ओर से
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये #navratri
Navratri Whatsapp Status Video Free Download
“कोई हट से तो कोई सहज भाव से सभी करते माँ की भक्ती,
कर सके हम अपने बरे विचारो को नष्ट इतनी दो माँ हमे शक्ती ।
गरबा खेल, अनुष्ठान कर अब सभी उत्सव मनायेंगे,
अपनी उर्जा पुन:ह शुद्ध कर नई उमंग लायेंगे ।
Happy #नवरात्रि #navratri
आदि शक्ति जगदम्बा महाबलशाली है वो
सब के दुःख दर्द पल भर में हर लेती है वो
उसका ही ध्यान कर लेता हूँ मुसीबत में मैं
मेरी माँ है पूरे जगत ब्रह्माड की देवी है वो”
“‘ #नवरात्रि शुभकामनाये “”
Navratri ki hardik shubhkamnaye in hindi
देवी के कदम आपके घर में आयें.
आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ,
मंगल नवरात्रिे हो हमेशा आपके… हैप्पी #नवरात्रि 2025
।।कुमकुम भरे कदमो से आये माँ आपके द्वार ,
सुख-सम्पति मिले आपको अपार ।।
मेरी ओर से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये करे स्वीकार..
@@ जय माता दी @@
500 + Mahadev Status In Hindi
सर्वमंगल मांग्लये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुति।।
– मॉ दुर्गा आपकी रक्षा करें।
– Happy Navratri
नवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी
आप सभी को #नवरात्रि की शुभकामनाये
समस्त अलंकार युक्त, सती, साध्वी,
कल्याणकारी, परमेश्वरी,
शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा,
कोटिश नमन तुम्हें माँ भगवती
“सिर्फ मां नहीं दुनिया हो तुम
जिन्दगी की मेरी मुसव्विर हो तुम
चर्चे हो रहे हैं अब आलेख्य के तुम्हारे
जीने का मेरे आधार जो हो तुम – Happy #Navratri2025
Happy Navratri Wishes Shayari in Hindi
“तु शैलपुत्री
तु कालरात्री
तु मेरी जन्मदात्री
सब में बसने वाली तू एक हे।
तु ज्ञानवर्धिनी
तु ऐशवर्यदायिनी
तु चंड-मुंडनाशिनी
सब मे बसकर तेरे रूप अनेक हे।”
Happy Navratri Wish TO All
“बड़ा पावन दिन है आज आया,
शेर माता को बिठाकर द्वारे है लाया।
खुशियों की सौगात संग है लाई माता,
नवरात्रि में झूमने का मौका भी है लाया।
– शुभ नवरात्रि –
Navratri ki shubhkamnaye shayari in hindi
मां तेरी शक्ति , तेरी भक्ति,
मेरा हृदय बस तेरा अनुसरण है करती।
मां तेरे संग हीं जीवन की खतरों से लड़ा हूं मै,
अनुकम्पा है मां तेरा हीं जो अपने कर्तव्य पथ पे डट कर खड़ा हूं मै।
#नवरात्रि #Happynavratri
Good Morning Shayari Collection 1000+
Jis din ke liye apko salo se entijar tha
Wo din Aaj hai jo sabhi ke upar se
“NAFRAT”ki parde uth jate hai or
“PYAAR”ki baris hoti hai
“HAPPY DURGA PUJA”&
“INJOY THIS PUJA”
Navratri ki hardik shubhkamnaye image photo download
– आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये —
“माँ दुर्गा के रूप में भक्तों के कष्ट को हरती हैं
माँ सरस्वती के रूप में चित्त को ज्ञान से भरती हैं
माँ लक्ष्मी के रूप में घर सुख-समृद्धि से पूर्ण करती हैं
जब धरती पर बढ़ता है दैत्यों के पाप का घड़ा
माँ काली के रूप में दुष्टों का संहार करती हैं।”
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ…
“जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि 2025
या देवि सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता
नमस्तस्ये नमस्तस्ये, नमस्तस्ये नमो नमः।।
= नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.. =
Navratri ki hardik shubhkamnaye sandesh
जिनका न सहारा कोई माँ, उनका तुम एक सहारा हो
दुखिया मन का दु:ख दूर करो, सुखमय संसार हमारा हो
आशीष दो माँ उन भक्तों को जो, तुम से आश लगाए हैं
दरबार तुम्हारे आए हैं, सब द्वार तुम्हारे आए हैं।
Wishes to Happy Navratri
नवरात्रि 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं
शरणागत दीनार्तपरित्राण परायणे।
सर्वस्यातिहरे देवि नारायण नमोस्तुते।।
अर्थात् – मां दुर्गा शरण में आए हुए दीनों एवं पीडि़तों की रक्षा में सदा संलग्न रहती है। सबकी पीड़ा दूर करने वाली नारायणी को शतकोटि नमस्कार है।
या देवि सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता
नमस्तस्ये नमस्तस्ये, नमस्तस्ये नमो नमः।।
यह शारदीय नवरात्रा आपके जीवन मे नये जोश और उमंग के साथ ढेरो खुशियां लाये। इसी मंगलकामना के साथ शुभ नवरात्रा। #navratri
Navratri ki Hardik shubhkamnaye
aap sabhi ko navratri ki hardik shubhkamnaye
— Happy Navratri To All Dear Friends —
“झूमेगी धरा स्वागत में,
नौ दिनों के स्वागत में।
जीवन भर का साथ हमारा,
यह नवरात्रि लगे हमें प्यारा।
अवतरण नौ अवतारों का,
एहसास हुआ है शक्ति का।
Navratri ki hardik shubhkamnaye status hindi – English
I wish you Happy Happy Navratri and
I pray to Goddess for your prosperous life.
May you find all the delights of life,
May your all dreams come true.
—- हैप्पी नवरात्रि —-
“भक्ति और प्रेम रस का नाम है गरबा
उत्साह में नाचने का रूप है गरबा
हाथो का पैरों से तालमेल है गरबा
दिलो को दिलो से जोड़ने का भाव है गरबा
अपने आप में एक त्यौहार है गरबा ”