happy Dussehra 2019 : आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाये. इस लेख में Dussehra Wishes in Hindi | दशहरा शुभकामना सन्देश, विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी दशहरा मैसेज, happy dussehra wishes quotes, messages, short sms, Whatsapp status in Hindi, English, Marathi, Kannada, Gujarati में उपलब्ध है. आप इस happy dussehra shayari को अपने दोस्तों friends फॅमिली के साथ यहाँ से शेयर कर पाएंगे.
नवरात्रि के बाद यानि नव दिन की नवरात्रि के बाद का दिन दशहरा का दिन है. इसे कई जगह विजयादशमी के नाम से भी पहचाना जाता है. दशहरे का त्योहार विशेष रूप से भगवान श्रीराम की राक्षसराज रावण पर जीत की खुशी में मनाया जाता है। इसे कई जगह दश दिनों के त्यौहार के रूप में भी मनाया जाता है. शुरुआत नवरात्रि के साथ ही होती है.
इस त्योहार में दशहरे से पूर्व नौ दिन तक भगवान राम के जीवन की विभिन्न झांकियों का ‘रामलीला’ के रूप में मंचन किया जाता है। लंकापति रावण के अत्याचारों से पृथ्वीलोक के ऋषि-मुनि और पुण्यवान जन ही नहीं, देवलोक के देवता भी त्रास्त थे। उसके अत्याचारों की पराकष्ठा यहां तक जा पहुंची कि वह सीताजी का हरण करने का दुस्साहस कर बैठा। भगवान श्रीराम ने रावण का संहार कर पृथ्वी और देवलोक को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। इस प्रकार असत्य पर सत्य की विजय के सन्देश के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है. यहाँ से आप दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं – happy Dussehra wishes in Hindi पढ़ पायेंगे और ऑनलाइन शेयर कर पायेंगे.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
अपने भीतर छुपे हैवान को जलाए राम राज्य को वापस लाये… – दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक त्योहार है दशहरा। दशहरा अर्थात दस बुराइयों का हर लेना। यह काम केवल अपने अंदर के राम को जगाकर ही सम्भव है। इसलिए इस विजय दशमी रावण यानी दशानन को जानने व उस के संहार के लिए राम का चिंतन करें।
Click to Share
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो
दशहरे का यह पावन त्यौहार, घर में लाये आपके खुशियाँ अपार: श्री राम जी करें आप पर ख़ुशियों की बौछार ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार। दशहरे की हार्दिक बधाई।
Click to Share
happy dussehra shayari in hindi
“मैंने देखा हैं जलते हुए रावण को पूछ रहा था भीड़ से तुम में से “राम” कौन हैं ?” – happy dussehra
“बने जो रावण तुम तो मारे जाओगे, काल के रूप में राम को ही पाओगे। मिलकर अच्छाई ने बुराई से ये कहा, गर नहीं संभले तो ख़ुद ही ढ़ेर हो जाओगे। – happy dussehra wishes To All
“समर्पण की भावना जागृत करके तो देखो, स्वतः ही खुल जाएंगे बंधन जो आज तेरे है, श्री राम की कसम खा कर कहता हूँ, कि मैं राम का हूं और राम मेरे है।।” दशहरा की हार्दिक शुभकामनाये
Click to Share
अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो, अन्याय पर न्याय को मिले विजय, ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार यही हैं दशहरे का त्योंहार. Wish you Happy Dussehra
Click to Share
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
“खुद में तो तुमने राम को मार दिया, फिर किस हक से रावण जलाते हो? हर साल सीता की आबरू बिकती है बज़ार में, फिर भी खुद को इंसान बताते हो ? चलो इस साल दशहरा कुछ अलग मानते है, पुतले को नहीं, अपने अंदर के रावण को जलाते है l” – – Happy विजयादशमी
Click to Share
बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस, रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश, इस पावन पर्व पर यह है हमारी आस। विजयदशमी की शुभकामनाएं!
Click to Share
happy dussehra quotes in hindi and English
“I would have laughed at sinners burning my effigy for the biggest irony is that – today’s people can’t kidnap a woman and leave her untouched.” – happy #dussehra
हर साल बेचारे मरे हुए रावण को फिर से मारने से अच्छा हैं कि अपने अंदर पनप रहे जिंदा रावण को मार दिया जाएं। – आप सभी को विजयादशमी और नवरात्रि के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
Click to Share
happy dussehra wishes Whatsapp Status
“Ravan was someone who was : R : Rich, A : Ambitious, V : Valiant & who later became A : Adamant (&) N : Narcissistic Which ultimately led to his end. – Happy #विजयादशमी
Click to Share
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ, अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ। रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ, प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ। विजयादशमी की बधाई
Click to Share
दशहरा पर शायरी – हैप्पी विजयादशमी शायरी
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो, प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो. हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)
Click to Share
आज दशहरे का दिन आया, असत्य पर सत्य ने जीत पाया, रामचंद्र जी ने रावण को हराया, नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया. दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से
Click to Share
vijaya dashami ki shubhkamnaye
बुराई का होता हैं विनाश, दशहरा लाता है उम्मीदों की आस, हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश, आपके घर में ईश्वर का सदा वास. विजयादशमी की हार्दिक बधाई ||
Click to Share
अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय, अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय, रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Click to Share
Happy vijaya dashami shayari hindi
जैसे प्रभु श्री राम ने जीता लंका को, वैसे ही आप भी जीतें समस्त संसार को। यही कामना करते हैं हम कि इस दशहरे पर आप के सभी दुखों का भी नाश हो। आपको दशहरे की शुभकामनायें!
Click to Share
शान्ति अमन के इस देश से अब बुराई को मिटाना होगा आतंकी रावण का दहन करने आज फिर श्री राम को आना होगा