Sukanya Samriddhi Yojana kya hai? In Sukanya Samriddhi Bank Account Kaise Open Kare? Sukanya Samriddhi scheme Interest Rate Kya Milta Hai.? kitane Sal Tak Paise Jama Karne Padte Hai. kam se Kam Kitane Paise Bank Me Jama Karne Padte Hai? Paise Vapas kaise Milte Hai ? Sukanya Samriddhi Yojana kya Hai? kaun Account Khol Sakata hai.
जिस घर में बेटी का जन्म होता है , पिताकी चिंताए बढ़ जाती है. जन्म के साथ बेटी के career के बारे में कई विचार आ जाते है. बेटी की पढाई , शादी तक का plan सोचने लग जाते है. सच ये भी है की india में कई जगह बेटी को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है. ये बहोत गंभीर – चिंता का विषय है. इससे सरकार भी चिंतित है. और इसी वजह से government of India ने इस दिशा में कई जरुरी कदम भी उठाये है. Sukanya Samriddhi Yojana भी इसी कदम का एक भाग है. जिससे किसी पिता के लिए बेटी बोज नहीं बनेगी.
Contents
- Sukanya Samriddhi Yojana kya hai ?
- Sukanya Samriddhi Yojana me Beti ki Umra Kitani Honi chahiye?
- sukanya samriddhi yojana account required documents
- Benefits Of sukanya samriddhi yojana in hindi
- sukanya samriddhi yojana rules in hindi
- sukanya samriddhi yojana Form PDF Download
- sukanya samriddhi yojana bank list
Sukanya Samriddhi Yojana kya hai ?
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) – एक Small deposit Scheme है जिसे भारत सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की है। इस डिपॉज़िट स्कीम मे 9.1% ( अब 9.5% ) की व्याज दी जाती है और साथ मे income tax से भी राहत दी गई है।
और sukanya samriddhi Account आप 10 साल से कम उम्र की अपनी बेटी का खोल सकते हैं। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से नीचे है तो आप किसी भी बैंक (Public/Private) या पोस्ट ऑफिस मे जाकर सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। बच्ची के जन्म के बाद आप तुरंत उसका अकाउंट खोल सकते हैं।
अकाउंट खोलने के लिए आपको सिर्फ Rs.1000 की Deposit करना है। ( पहले इस खाते में प्रति वर्ष 1000 रुपए न्यूनतम जमा राशि जमा करनी होती थी जो अब सिर्फ 250 रुपए है। एक वित्तीय वर्ष में इस खाते में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए जमा किया जा सकेगा। यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा। ) आप 1 साल मे maximum Rs.1.5 लाख जितना पैसा deposit करा सकते हैं। हर साल आपको कम से कम 1000 Deposit करना जरूरी है जो की आप कर ही सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट 21 साल तक शुरू रहेगा। उसके बाद आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं। आप लड़की के 18 साल होने के बाद 50% पैसा निकाल सकते हैं। इस तरह Sukanya Samriddhi Yojan एक प्रकार का Fix Deposit bank account है.
Sukanya Samriddhi Yojana me Beti ki Umra Kitani Honi chahiye?
sukanya samriddhi yojana age limit
सुकन्या समृद्धि खाता (Suknya Samriddhi Yojana) कन्या के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु में खोला जा सकता हैं जब तक कन्या के माता पिता या अन्य क़ानूनी अभिभावक खाते की देख रेख कर सकते हैं |10 वर्ष की आयु की बाद कन्या स्वयम अपने खाते के लिए उत्तरदायी बनेंगी |
कन्या के माता पिता या अन्य क़ानूनी अभिभावक (depositor) योजना के तहत अधिकतम दो account open कर सकते हैं |
अगर माता के प्रथम प्रसव के दौरान एक कन्या हैं और द्वितीय प्रसव से दो अर्थात जुड़वाँ कन्या का जन्म होता हैं तब वे योजना के तहत तीसरा bank account खोल सकते हैं | इस स्थिति में कन्या के अभिभावक को मेडिकल प्रमाणपत्र देना होगा |
ज्यादा जानकारी : State Bank Of India सुकन्या समृध्धि योजना
sukanya samriddhi yojana account required documents
sukanya samriddhi yojana Account Open Karne Ke Liye Kya Document Chahiye ?
अगर आपकी बेटी है तो आप भी इस Sukanya Samriddhi scheme में account open करवा सकते है. इसके लिए आपको नजदीकी Post Office या Bank में जाना होगा. साथ में ये जरुरी डॉक्यूमेंट लेके जाये.
- अकाउंट खुलवाने का फॉर्म – Sukanya Samriddhi Account Opening Form
- बेटी का जन्म प्रमाणपत्र – Birth certificate of the girl child
- डिपोजिटर परिचय पत्र – Identity proof of the depositor (parent or legal guardian), i.e., PAN card, ration card, driving licence, passport.
- डिपोजिटर एड्रेस प्रूफ – Address proof of the depositor (parent or legal guardian), i.e., passport, ration card, electricity bill, telephone bill, driving licence.
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
ये भी पढ़े : Digilocker क्या है ? registration कैसे करे ?
Benefits Of sukanya samriddhi yojana in hindi
sukanya samriddhi yojana ke Fayade
- Sukanya Samriddhi Account से सबसे ज्यादा ब्याज – Interst मिलाता है. वर्तमान में 9.1 % Interst Rate मिल रहा है. जो की किसी भी Deposit scheme मे मिलने वाली व्याज से काफी ज्यादा है।
- Section 80 C, Income Tax Act के अंतर्गत tax से राहत दी गयी है। आपको कोई tax नहीं चुकाना होगा।
- आपको सिर्फ 1000 Deposit करना है और आपकी बेटी का सुकन्या समृद्धि अकाउंट open हो जाएगा।
- अकाउंट चालू रखने के लिए आपको साल मे एक बार सिर्फ 1000 Deposit करना पड़ेगा।
- आप एक साल मे 1.5 लाख तक की रकम अकाउंट मे Deposit कर सकते हैं.
- सभी जमा पैसे ब्याज समित आपको 21 साल के बाद मिल जायेंगे.
- बेटी के 18 साल होने पर आप 50% पैसे निकाल सकते है.
- सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Yojana) में रुपये खोले जाने के 14 वर्षो तक जमा किये जा सकते हैं .
New Updates : को ध्यान में रखे.
- बालिका के 10 वर्ष तक की आयु होने तक माता-पिता खाते को संचालित कर सकते हैं इसके बाद बेटी खुद खाता संचालित कर सकती है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच और सरकारी बैंक में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
- पहले इस खाते में प्रति वर्ष 1000 रुपए न्यूनतम जमा राशि जमा करनी होती थी जो अब सिर्फ 250 रुपए है।
- बालिका के 10 वर्ष तक की आयु होने तक माता-पिता खाते को संचालित कर सकते हैं इसके बाद बेटी खुद खाता संचालित कर सकती है।
- बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरा कर लेने के बाद ही सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में जमा राशि की केवल 50 फीसदी राशि निकाली जा सकती है। यदि किसी कारणवश बालिका की मृत्यु हो जाती है तो संरक्षक द्वारा खाता बंद कर दिया जाएगा और पूरी जमा राशि ब्याज के साथ निकाल ली जाएगी।
- बेटी का खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने पर ही खाता मेच्योर होगा। बालिका का विवाह यदि 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष से पहले होता है तो शादी की तारीख के बाद खाता बंद कर दिया जाएगा। खाता बंद होने के बाद जमा रकम ब्याज समेत निकाली जा सकती है।
- सुकन्या समृद्धि योजना का खाता देश के किसी भी हिस्से में ट्रांसफर कराया जा सकता है।
- ब्याज के मामले में सुकन्या समृद्धि योजना PPF से ज्यादा आकर्षक है। PPF पर 8 फीसदी ब्याज मिल रही है जबकि सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.5 फीसदी ब्याज है।
- एक व्यक्ति द्वारा अधिकतम दो से तीन खाते खोले जा सकते हैं। इस योजना में दो ही खाते का प्रावधान है लेकिन अगर जुड़ुवा लड़की है तो इस संबंध में आपको प्रमाण पत्र पेश करना होगा जिसके बाद आप तीसरा खाता खुलवा सकते हैं।
- इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज परिवर्तनीय होता है।
sukanya samriddhi yojana rules in hindi
sukanya samriddhi yojana के नियम
- Bank Account Sukanya Samriddhi Yojana में बेटी के नाम से एक साल में 1 हजार से लेकर 1 लाख पचास हजार रुपए जमा कर सकता है।
- यह पैसा bank account खुलने के 14 year तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता बेटी के 21 year की होने पर ही मैच्योर होगा।
- योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं।
- 21 साल के बाद Bank Account बंद हो जाएगा और पैसा पालक को मिल जाएगा।
- अगर बेटी की 18 से 21 साल के बीच शादी हो जाती है तो Bank Account उसी वक्त बंद हो जाएगा।
- Bank Account में अगर Payment लेट हुई तो सिर्फ 50 रुपए की पैनल्टी ( Penalty) लगाई जाएगी।
- Post Office के अलावा कई government और private bank भी इस योजना के तहत account खोल रही हैं।
- Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खातों पर आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट दी जाएगी।
- पालक अपनी दो बेटियों के लिए दो अकाउंट भी खोल सकते हैं।
- जुड़वां होने पर उसका प्रूफ देकर ही पालक तीसरा खाता खोल सकेंगे। पालक खाते को कहीं भी transfer करा सकेंगे।
– ये भी पढ़े : aadhaar card को mobile नंबर से कैसे जोड़े ?
sukanya samriddhi yojana Form PDF Download
Free sukanya samriddhi yojana account ke liye Form Download kare
- sukanya samriddhi yojana form sbi Click Here
- Application For Opening Account sukanya samriddhi yojana ICICI Bank Click Here
- post office sukanya samriddhi yojana details Account Opening Form PDF Click Here
- bank of baroda sukanya samriddhi account form PDF Click Here
- sukanya samriddhi yojana account opening form pdf hdfc Bank Click Here
- Ac Opening Form For SSY ( sukanya samriddhi yojana ) Axis Bank Account Click Here
- sukanya samriddhi yojana account opening form in Hindi Click Here
- Punjab National Bank sukanya samriddhi yojana Account opening Form PDF Click Here
- Post account की ज्यादा जानकारी के लिए : Sukanya Samriddhi Accounts – India Post
Note : ज्यादातर banks में जो Saving Account का Form होता है इससे ही Sukanya Samriddhi scheme account के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator chart
यहाँ आपको एक images – chart में बताया गया है की आप per year कितने पैसे जमा करते है तो 21 year में कितने पैसे मिल सकते है.
sukanya samriddhi yojana calculator online
अगर आप sukanya samriddhi account में जमा की जानेवाली आय के साथ – interest को calculate करना चाहते है तो कर सकते है. यहाँ लिंक दी है इससे calculate कर सकते है.
post office sukanya samriddhi account calculator Click Here
sukanya samriddhi interest rate – 2016 , 2017, 2018
sukanya samriddhi yojana interest rate 2016-17
interest rate of 9.10%
9.20%
8.6%.
sukanya samriddhi yojana bank list
28 Banks supported for Sukanya Samriddhi Account
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank Limited
- BoB – Bank of Baroda
- BoI – Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- CBI – Central Bank of India
- Corporation Bank
- Dena Bank Limited
- ICICI Bank Limited
- IDBI Bank Limited
- Indian Bank
- IOB – Indian Overseas Bank
- OBC – Oriental Bank of Commerce
- P&SB – Punjab & Sind Bank
- PNB – Punjab National Bank
- SBBJ – State Bank of Bikaner and Jaipur
- SBI – State Bank of India
- SBH – State Bank of Hyderabad
- SBM – State Bank of Mysore
- SBP – State Bank of Patiala
- SBT – State Bank of Travancore
- Syndicate Bank
- UCO Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
sukanya samriddhi yojana in hindi form download
Comming Soon……
download Sukanya samriddhi yojana in marathi pdf
sukanya samriddhi yojana in hindi 2017
sukanya samriddhi yojana in hindi application form
india sukanya samriddhi account online check
sukanya samriddhi account online payment in post office
Extra Inning :
इस तरह अगर आपके घर बेटी है तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. क्युकी इसके Career के लिए government कई तरह की योजनाये ला रही है. जिससे उसकी पढ़ाई, colleges, शादी सभी की योजना ये है. लेकिन ईन सबमे ये Sukanya Samriddhi Yojana best योजना है . ईस योजना की सभी जानकारी hindi में आपको दे दी है. फिर भी अगर कोई सवाल है तो हमें कमेंट में बताये .
इस आर्टिकल को facebook, WhatsApp पर शेयर करे और दूसरो की मदद करे.
धन्यवाद् …
Dear Sir,
meri beti abhi 15 din ki hui hai me abhi se uska SSY account khulwa sakta hu, or me uske account me monthly 1000 rs jmma krauga 14 saal tk to mujhe 21 saal baad kitna amount milega.
sur, me Govt. job me hu kya me apni beti ka suknya yojna krwa skta hu