IBPS Exam Information in hindi [ eligibility, Exam Pattern and syllabus ]

-

This article provides All IBPS Exam Information in hindi Language. Here you will get IBPS Exam eligibility – qualification, Bank Exam pattern, IBPS Exam Syllabus, ibps clerk eligibility percentage, ibps syllabus for clerk, bank po syllabus pdf free download, ibps po 2019 / 2020 syllabus pdf, bank exam study material, ibps clerk exam pattern 2918 in Hindi. preparation of bank exam, IBPS Exam Ki taiyari Kaise kare.  

bank Job student के लिए best Career Choice होता है. पढाई और colleges के बाद ज्यादातर student चाहते है की कोई government Job मिले. अगर किसी bank में Job मिले तो बढ़िया माना जाता है. india में प्रतिवर्ष bank job के लिए Recruitment आता रहता है. bank exam सभी competitive exam से अलग तरीके से आयोजित किया जाता है. बैंक एग्जाम का आयोजन IBPS के द्वारा होता है. यहाँ आपको IBPS Exam Information in hindi में दिया गया है. 

शानदार Career – job के लिए IBPS युवाओं के लिए बेहतरीन पद प्रदान करती है, आज हर Student का बैंक में Job करने का सपना होता है,यह पद Career, Salary, और प्रतिष्ठा की द्रष्टि से युवाओं के लिए शानदार है | IBPS में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए भर्तिया होती है और अगर Banking के क्षैत्र में भविष्य बनाने की बात करे तो IBPS एक Best Platform है |

प्रत्येक साल में लगभग दस लाख Student IBPS Exam के लिए Apply करते है, यह संस्था युवाओं को ज्यादा से ज्यादा Job option  उपलब्ध करती है, वैसे तो Banking का क्षेत्र हमेशा से ही युवाओ को रोजगार प्रदान करता रहा है | IBPS संस्था बहुत से बड़े स्तर पर परिक्षाए आयोजित करवाती है |

IBPS_Kya_Hai">

IBPS Kya Hai

IBPS को Institute Of Banking Personnel Selection कहते है, IBPS संस्था को बैंक में कर्मचारियों की नियुक्ति करने की जिम्मेदारी सौपीं गई है, इसकी स्थापना 1975 में हुई थी, Bank में यह पद बहुत ही प्रतिष्ठित होता है | IBPS सार्वजनिक बैंक में Rrb, Po, Clerk के Level के लिए परिक्षाए करवाती है, और फिर सार्वजनिक बैंको में कर्मचारियों का चयन किया जाता है|

IBPS Exam Information in hindi

IBPS Ka Full Form – Institute Of Banking Personnel Selection / बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान

भारत में IBPS के द्वारा 19 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ( Regional Rural Banks ) और सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंको ( Public Sector Banks ) के लिए कर्मचारियों की भर्ती और चयन किया जाता है, भारत में IBPS के अन्तर्गत 19 बैंको में कर्मचारियों की नौकरियों के लिए आवेदन किये जाते है, जिसकी List हम आपको नीचे दे रहे है |

IBPS_Exam_Information_in_Bank_List">

IBPS Exam Information in Bank List

  • Canara Bank
  • Baroda Bank
  • Bank Of India
  • Andhra Bank
  • Allahabad Bank
  • Central Bank Of India
  • Maharastra Canara Bank
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Oriental Bank Of Commerce
  • Punjab And Sind Bank
  • Punjab National Bank
  • Syndicate Bank
  • Union Bank Of India
  • Uco Bank
  • United Bank Of India
  • Vijay Bank
IBPS_Recruitment_/_भर्तिया_2019_/_2020_">

IBPS Recruitment / भर्तिया 2019 / 2020

IBPS हर साल बैंक में कर्मचारियों के पदों के लिए अनेकों भर्तिया (Recruitment) निकालती है, IBPS में उम्मीदवारों को भर्ती के लिए कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, इन भर्ती के लिए आवेदक Online Apply कर सकते है |

IBPS Exam 3 चरणों में होती है – पहला है प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और दूसरा चरण है मुख्य परीक्षा (Mains Exams) मुख्य परीक्षा में Pass होने वाले उम्मीदवार तीसरा चरण साक्षात्कार (Interview) के लिए चुने जाते है |

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: 51 SBI Bank Job Interview Question and Answer In Hindi

आपको एक बात और बता दे की IBPS Clerk परीक्षा में Interview नहीं होता है |

IBPS Exam Qualification – Eligibility Criteria 2019 / 2020

आपको किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए, आपका Graduation पूरा होना चाहिए, चाहे आपने किसी भी विषय में स्नातक किया हो | कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए | राज्य की भाषा का ज्ञान हो | IBPS Exam Information in Eligibility 2019 / 2020.

IBPS PO Exam Eligibility Criteria 2019 / 2020

1. उम्र – Age

  • न्यूनतम उम्र (Minimum Age):                20 Years
  • अधिकतम उम्र (Maximum Age):         30 Years

SC/ST के लिए 5 वर्ष तथा OBC के लिए 3 वर्ष की राहत है|

2. शैक्षिक योग्यता – Educational Qualification

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की डिग्री.
  • एक वैध अंक-पत्र.
  • कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए. कोई सर्टिफिकेट/डिप्लोमा या डिग्री कंप्यूटर में जरूरी है.
  • राज्य की ऑफिसियल भाषा की जानकारी हो.

3. राष्ट्रीयता – Natonality – भारत की नागरिकता.

IBPS Clerk Exam Eligibility Criteria 2019 / 2020

1. उम्र – Age

  • न्यूनतम उम्र (Minimum Age) – 20 Year
  • अधिकतम उम्र (Maximum Age) – 28 Years
  • इसमे SC/ST के लिए 5 वर्ष तथा OBC के लिए 3 वर्ष की राहत है|

2. शैक्षिक योग्यता – Educational Qualification

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की डिग्री.
  • एक वैध अंक-पत्र.
  • कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए. कोई सर्टिफिकेट/डिप्लोमा या डिग्री कंप्यूटर में जरूरी है.
  • राज्य की ऑफिसियल भाषा की जानकारी हो.

3. राष्ट्रीयता – Natonality – भारत की नागरिकता.

IBPS RRB Exam Eligibility Criteria 2019 / 2020

 IBPS Exam Information in Regional Rural Bank

1. नागरिकता – Nationality – भारत की नागरिकता.

2. शैक्षिक योग्यता – Educational Qualification

सभी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है.

  • लोकल भाषा आनी चाहिए.
  • कंप्यूटर स्किल्स.

IT अफसर के लिए – 

  • इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या कम्युनिकेशन की डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ.
  • ASP, PHP, .NET, Java, C, C++ etc. में एक सर्टिफिकेट

IBPS Exam Pattern and Syllabus

IBPS_Exam_Pattern_(PO)">

IBPS Exam Pattern (PO)

यह संस्था 3 चरणों में परीक्षा आयोजित करवाती है:

  1. Preliminary Exam
  2. Main Exam
  3. Interview
IBPS_Po_Preliminary_Exam_Pattern">

IBPS Po Preliminary Exam Pattern

IBPS Po Preliminary Exam में 3 Section होते है, इसमें Objective Question पूछे जाते है, यह Exam Online होती है, इसका Time 1 घन्टे का होता है इस Exam में English Section से 30 Question Solve करना होते है, Quantitative Aptitude में 35 Question और Reasoning में भी 35 सवाल पूछे जाते है |

IBPS_Po_Mains_Exam_Pattern">

IBPS Po Mains Exam Pattern

IBPS Exam Information in IBPS Po Mains Exam में 4 Section होते है, जो लोग Preliminary Exam Pass कर लेते है, वे लोग ये Exam देते है, यह Exam Online होती है, इसका Time 3 घन्टे का होता है यह Test 4 Section में होते है, इस Exam में Computer Section से 45 Question Solve करने होते है |

Data Analysis Section में 35 Question Solve करने होते है, General Awareness में 40 Question और English Language में 35 Question Solve करने होते है | एक गलत जवाब के लिए 0.25 Negative Marking होती है |

IBPS_Exam_Pattern_(Clerk)">

IBPS Exam Pattern (Clerk)

यह संस्था 2 चरणों में परीक्षा आयोजित करवाती है:

  1. Preliminary Exam
  2. Main Exam
IBPS_Clerk_Preliminary_Exam_Pattern">

IBPS Clerk Preliminary Exam Pattern

IBPS Clerk Preliminary Exam में 3 Section होते है, इसमें Objective Question पूछे जाते है, यह Exam Online होती है, इसका Time 1 घन्टे का होता है इस Exam में English Section से 30 Question Solve करना होते है, Numerical Ability Paper में 35 Question और Reasoning में भी 35 सवाल पूछे जाते है |

IBPS_Clerk_Mains_Exam_Pattern">

IBPS Clerk Mains Exam Pattern

IBPS Exam Information – Clerk Mains Exam में भी 4 Section होते है, Preliminary Exam को Pass करने के बाद फिर Mains Exam होती है, यह Exam Online होती है, यह Test 4 Section में होते है, पहले Test में General Financial Awareness से 50 Question पूछे जाते है जिसका Time 35 मिनट का होता है, Reasoning Ability And Computer Aptitude से 50 Question पूछे जाते है जिसका Time 45 मिनट का होता है |

Quantitative Aptitude से 50 Question पूछे जाते है जिसका Time 45 मिनट का होता है, और General English से 40 Question पूछे जाते है जिसका Time 35 मिनट का होता है, इसका Time 160 मिनट का होता है | एक गलत जवाब के लिए 0.25 Negative Marking होती है |

  1. English Language: आपको English का Basic Knowledge होना चाहिए, इस Exam के लिए English Language का Knowledge होना जरुरी है, इसमें आपको Word Formation, Sentence Arrangement, Spelling Section Type Question आते है |
  2. Computer Aptitude: कम्प्यूटर विषय में कम्प्यूटर से Related Question आते है जैसे – Ms Excel, Power Point, Ms-office, Ms Word, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि |
  3. General Financial Awareness: इसमें International Economy, Finance, Agriculture, Marketing,को शामिल किया जाता है |
  4. Quantitative Aptitude: इसमें आपको Maths के Question पूछे जाएँगे जैसे – प्रतिशत और औसत, Ratio, समय और दुरी, Rate, Benefit & Loss, Height & Distances, Simple & Compound Interest, आदि Question पूछे जाते है |

IBPS exam syllabus 2019 / 2020 pdf Free Download

Click_Here">

ibps po exam syllabus 2019 / 2020 pdf – Click Here

Click_Here">

ibps po exam syllabus 2019 / 2020 pdf – Click Here

IBPS Exam preparation – Bank Exam Ki taiyari Kaise kare?

  1. इसके लिए आप को Up To Date रहना होगा,आपको Daily होने वाली गतिविधियों पर ध्यान देना होगा जैसे Current Affairs, प्रतिदिन की घटनाओं और बैंकिंग, वित्त उद्योग से जुडी जानकारी रखनी चाहिए |
  2. आपको एक Proper Time Manage करना होगा, सभी Subject के लिए Time निश्चित कर ले, इससे आप सारे Subject पर अच्छे से ध्यान दे पाएँगे |
  3. General Knowledge से आप बैंक की Exam में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आप General Knowledge की Books और Daily News Paper पढ़े |
  4. IBPS Exam में अच्छे अंक लाने के लिए आप IBPS Practice Test और Moc Test की Help ले सकते है और पिछले साल के Question Paper – IBPS Exam Information की भी Help ले सकते है |

Extra Inning :

IBPS kaise exam Aayojit krtahai. Exam kIs type Ka Hota hai. Bank exam ke liye Education eligibility, exam Pattern kya hai? Isaka Syllabus Kya hai? ye Sabhi IBPS Exam Information in hindi jankari aapko yahan Di gayi hai. fir bhi aapka koi question hai to Hame comment karke Bataye.

hamara Facebook Page HindiHelpguru ko like kare.

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply