Yono lite SBI क्या है और कैसे Registration – Activate करे
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Yono lite sbi application क्या है और Yono lite sbi app का उपयोग कैंसे करते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। इतना ही नहीं हम आपको इस आर्टिकल में Yono lite sbi से जुड़ी सारी जानकारी बताने वाले हैं जैंसे Yono sbi में regiration कैंसे करते हैं इसको activate कैंसे करते हैं आदि। First Time Login internet Banking Yono Lite Sbi और Activation के बारे में विस्तार से image , video के साथ
1. yono lite sbi की जानकारी
Yono lite sbi एक application है जो कि State bank of india के द्वारा sbi के ग्राहकों की सुविधा के लिए बनाया गया है। इस app को अपने मोबाइल में install कर आप state bank of india की लगभग सभी सुविधाओं का लाभ घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ले सकते हैं।
2. yono lite sbi से क्या कर सकते है?
Yono Lite App की मदद से आप निम्नलिखित चीजें कर सकते हैं –
1. Account balance check कर सकते हैं।
2. Mini statement check कर सकते हैं।
3. Passbook देख सकते हैं।
4. Statement download तथा print कर सकते हैं।
5. Qr code, account details, IMPS, mobile number, UPI तथा MMID के द्वारा पैसे transfer तथा recieve कर सकते हैं।
6. Fixed deposite तथा recurring deposite कर सकते हैं।
7. DTH recharge, bill payment तथा mobile recharge कर सकते हैं।
8. MMID generate कर सकते हैं।
9. TDS inquiry कर सकते हैं तथा cheque book के लिए apply कर सकते हैं।
10. Aadhaar तथा LPG gas connection लिंक कर सकते हैं।
11. Debit cards manage तथा block कर सकते हैं।
3. yono lite sbi कैसे इस्तेमाल करे?
Yono lite sbi इस्तेमाल करने के लिए आपके पास internet banking होना जरूरी है साथ ही internet banking का आपको Yono lite sbi में activation करना होता है। हमने इस आर्टिकल में Yono sbi lite activation की विधि तथा yono sbi lite की मदद से ही घर बैठे internet banking के लिए registration करने की process बताया है।
इतना करने के बाद आप अपने फोन में आसानी से YONO Application को इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है।

4. how to register yono lite sbi app – step by step
आपके पास SBI Internet Banking नहीं है तो आप नीचे दिए गए steps की मदद से Yono Lite Sbi app से घर बैठे SBI Internet Bankig के लिए register कर सकते हैं और यदि पहले से इंटरनेट बैंकिंग उपलब्ध हो तो इन इन steps को skip कर आगे बढ़ जाएं।
Step : 1 सबसे पहले Play Store की मदद से Yono Mobile Banking application install करें और open करें।
Step : 2 अब app कुछ permissions मांगेगा जिन्हें ‘Allow’ कर दें।
Step : 3 इसके बाद ‘New User Registration’लिंक में क्लिक करें। जो last में दिया होता है.

Step : 4 इस पेज में ‘Proceed’ बटन में क्लिक करें।

Step : 5 अब इस पेज में आपको ये चीजें fill करना है –
- 1) Account Number
- 2) CIF Number
- 3) Branch Code
- 4) Country चुनना है
- 5) मोबाइल नंबर डालना है
- 6) Transaction Rights select करना है (देखकर अपने अनुसार करें)


Step : 6 अब Image में दिए हुए texts को box में भरें और ‘Submit’ बटन में क्लिक करें।
Step : 7 अब आपके Registered number में OTP आएगा जिसे इस पेज में दिए हुए Box में भरकर ‘Confirm’ बटन में क्लिक करें।

Step : 8 अब यहां आपको 2 विकल्प मिलेंगे। पहला ‘I have my atm card’ और दूसरा ‘I do not have my atm card’. आप पहले विकल्प को चुनें और ‘Submit’ बटन में क्लिक करेंइसमें आपको atm card की जरूरत पड़ेगी।
- ये भी पढ़े : SBI banking के सभी Forms यहाँ से download करे.

(यदि आपके पास atm card नहीं तो दूसरा विकल्प चुनें। इसके लिए आपको ब्रांच जाना पड़ेगा इसीलिए हम दूसरे विकल्प के बारे में यहां नहीं बता रहे हैं।)
- ये भी पढ़े : SBI ATM के लिए घर बैठे अप्लाई कैसे करे?
Step : 9 इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको atm card की जानकारी card number, expiry date, atm pin, card holder name आदि भरकर image में दिए हुए texts fill करें और ‘Pay’ बटन में क्लिक करें।

(अगले steps में आपको username और password चुनना है। कोशिश करें कि ये uinque हों तथा इन्हें आपको याद भी रखना है क्योंकि लॉगिन के समय आपको जरूरत पड़ेगी।)
Step : 10 अब इस पेज में सबसे पहले अपना ‘Username’ set करें और ‘I accept the terms and conditions’ वाली बटन में क्लिक करें।
Step : 11 फिर इसी पेज में दिए हुए ‘New login password’ और ‘Confirm login password’ वाले पेज में एक जैंसा password भरकर ‘Submit’ बटन में क्लिक करें।

- ये भी पढ़े : SBI ऑनलाइन banking कैसे शुरू करे?
Step : 12 इतना करने के बाद आपको अगले पेज में ‘Successfuly registered for internet banking’ का मैसेज दिखेगा और internet banking registered हो जाएगी।

इसके बाद आप set किये हुए username और password की मदद से लॉगिन करना है।

Step : 13 अब इस पेज में ‘Enter profile password’और ‘Confirm profile password’ वाले बॉक्स में 8 digit का profile password set करें (ये transactions के समय काम आएगा)

Step : 14 अब आगे ‘Hint question’ select करें और उसका answer डालें। (ये profile password reset करने के काम आएगा)
Step : 15 आगे country select कर और मोबाइल नंबर भरकर ‘Submit’ बटन में क्लिक करें।
Step : 16 अब अगले पेज में आपको Activation code enter करना है जो आपको फोन मैसेज के माध्यम से मिलेगा और फिर ‘Submit’ बटन में क्लिक करें।

इतने स्टेप्स करने के बाद आपका Yono Lite SBI का successfuly registration हो जायेगा और homescreen खुल जाएगी जहां से आप इसके सारे features और options access कर सकते हैं।
how to activate yono lite sbi app in hindi
दोस्तों यदि आपके पास SBI internet banking पहले से उपलब्ध है तो आपको Yono Lite application में सिर्फ one time activation करना होता है।
नीचे दिए हुए steps की मदद से आप अपने Yono Lite app में activation कर सकते हैं –
Step : 1 सबसे पहले Yono lite sbi app open करें।
Step : 2 अब जो पेज खुलेगा उसमें ‘Click here to login’ लिंक में क्लिक करें।
Step : 3 इस पेज में ‘Registration’ लिंक में क्लिक करें।
Step : 4 इसके बाद इस पेज में अपनी SBI Internet Banking का ‘Username’ और ‘Password’ भरें और ‘Submit’ बटन में क्लिक करें
Step : 5 अगले पेज में ‘I Accept the terms and conditions’ के सामने दिए हुए checkbox में click कर ‘Accept’ बटन में क्लिक करें।
Step : 6 अब अगले पेज में जाते ही आपके इंटरनेट बैंकिंग में पंजीकृत मोबाइल नंबर में Activation code आएगा और आपको आपका ‘Username’ दिखेगा। आपको ‘Enter activation code’ का बॉक्स दिखेगा उसमें आपके मोबाइल में आये Activation code को भर कर ‘Submit’ बटन में क्लिक करें।
Step : 7 अब आपको ‘User activation successful’ का मैसेज दिखेगा उसमें ‘Ok’ बटन दबाएं।
Step : 8 इस पेज में आपसे पूछा जाएगा कि ‘Easy Pin चालू करने है या नही। Easy Pin यदि आप enable कर लेते हैं तो आप मात्र 6 अंकों के पिन से Yono lite sbi app में लॉगिन कर पाएंगे। यदि नहीं करना है तो आप ‘Later’ बटन में क्लिक करें।
Step : 9 यदि आपने Later बटन में क्लिक किया है तो आपका Yono Lite SBI app में registration हो गया है और यदि आपने ‘Enable Now’ बटन में क्लिक किया है तो अगले पेज में पहले ‘Enable Easy Pin’ विकल्प को ‘On’ करें।
Step : 10 फिर उसी पेज में ‘Enter easy pin’ और ‘Confirm easy pin’ वाले बॉक्स में अपना 6 अंकों का पिन दर्ज करें जो आपको याद रखना है फिर ‘I accept the terms and conditions’ के सामने दिए बॉक्स में क्लिक कर ‘Confirm’ बटन में क्लिक करें।
इतने स्टेप्स करने के बाद आपका Yono Lite SBI का successfuly activation हो जायेगा और homescreen खुल जाएगी जहां से आप इसके सारे features और options access कर सकते