प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में बैंक लोन के लिए आवेदन कैसे करे

-

This Article Provide informationFor pradhan mantri mudra yojana in hindi jankari, bank se loan lene ka tarika, pradhan mantri rozgar mudra yojana loan online in hindi Information, pradhan mantri mudra yojana how to apply, business ke liye government loan yojana, pradhanmantri mudra yojna interest rate ki jankari. mudra yojana in hindi, pradhan mantri mudra yojana application form pdf free download., mudra bank loan procedure step by step. mudra bank website.

कोई भी Business करना है तो इसके लिए सबसे पहले पैसे चाहिए. किसी भी Business work को start करने के लिए बहुत सारा invest करना पड़ता है. india में कई लोग ऐसे है जो Business शुरू करना चाहते है पर ईतना पैसा नहीं होता है. ऐसे लोगो को रोजगार देने और नए धंधा शुरू करने के लिए financial जरुरत को पूरा करनेके लिए Government Of India ने प्रधान मंत्री के नाम से एक योजना शुरू की है. जिसका नाम है – Pradhan Mantri Mudra Yojana .इस योजना के तहत बहुत जल्द,Simple process से आपको Bank Loan मिल जाता है. Mudra loan scheme मैं आप बिना guarantee के Loan ले सकते है. इस आर्टिकल में HindiHelpguru ने Pradhan Mantri Mudra Yojana की सभी जानकारी, Bank Loan लेने की Step By Step Information यहाँ दी है.

Pradhan Mantri Mudra Yojana क्या है ?

Pradhan Mantri Mudra Yojana india के लोगो के लिए जो अपना Business शुरू करना चाहते है इसके लिए आशीर्वाद रूप योजना है. बहुत आसान तरीके से मिलनेवाला Bank loan है. इससे कोई भी युवान आपना रोजगार आसानी से शुरू कर सकते है.

अगर कोई आपना खुद का धंधा – रोजगार शुरू करना चाहता है पर पैसे की कमी है तो ये योजना आसानी से पैसे – loan देने का काम करती है. इस Bank Loan से किसी भी Business Idea का सपना साकार कर सकते है. वैसे सभी Bank Loan देती है. पर loan लेने का process बहुत कठिन है. loan Application Form Submit करने के बाद भी कई सारे Document की जरुरत होती है जो सभी के पास नहीं होते. लेकिन Pradhan Mantri Mudra Yojana में ये काम बहुत आसान कर दिया गया है.

Mudra loan scheme detail मैं आपको pradhan mantri business loan scheme और pradhan mantri personal loan scheme के बारे में सारी information मिलेगी. Modi ji की business loan yojna बहुत ही फायदेमंद है.इसके बहुत सारे Benefits भी है. यहाँ तक की आपको prime minister mudra loan interest rate भी बहुत कम देना पड़ेगा. इस Article में Pradhan Mantri Mudra Yojana bank Loan Apply कैसे करे इसकी भी जानकारी दी गयी है.

Pradhan Mantri Mudra Yojana bank loan

Benefits of Mudra Scheme – मुद्रा योजना के फायदे

  • मुद्रा स्कीम के तहत सामान्यत: बिना गारंटी (Without Guarantee) के Loan प्रदान किये जाते हैं
  • mudra Yojana के तहत Loan प्रदान करने में किसी भी तरह की Processing Fees चार्ज नहीं की जाती हैं|
  • मुद्रा लोन की पुनः भुगतान अवधि (Repayment Period) को 5 वर्ष तक बढाया जा सकता हैं|
  • Working Capital Loan को Mudra Card के द्वारा प्रदान किया जा सकेगा|

Pradhan Mantri Mudra Yojana bank loan किसे मिल सकता है?

आवेदक का मूल उद्देश्य Business – धंधा – रोजगार होना चाहिए. कोई भी भारतीय नागरिक या फर्म जो किसी भी क्षेत्र (खेती के आलावा) में अपना व्यवसाय (Business) शुरू करना चाहता हैं या फिर अपने वर्तमान व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता हैं और उसकी वित्तीय आवश्यकता (Financial Needs) 10 लाख रूपये तक हैं वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra Loan Scheme) के तहत Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. Applicant के पास अपने Pradhan Mantri Mudra Yojana से Business के जरुरी document भी होने चाहिए.

Types of Loan Under Pradhan Mantri Mudra Yojana – लोन के प्रकार

Applicant की आवश्यक धनराशी – loan के आधार से इसे 3 Group में बांटा गया है.

  • Shishu Loan : इस scheme मैं आप  50,000 rs तक क loan ले सकते है.
  • Kishor Loan : 50,000 से  5,00,000 तक का loan चाहिए तो आप kishor loan scheme से loan पा सकते है.
  • Tarun Loan : इस  scheme मैं आप 5,00,000 से10,00,000 rs तक का loan ले सकते है.
  • ये भी पढ़े : PMGDisha Information हिंदी में 

Interest Rates of Mudra Bank Loan – ब्याज दर

Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan के तहत कोई निश्चित Interest Rate नहीं हैं. ब्याज दर विभिन्न banko में अलग-अलग हो सकती हैं तथा आवेदक के business की Risk के आधार पर भी Bank Interest Rate भिन्न-भिन्न हो सकती हैं. सामान्यत: Mudra Loan की Interest Rate 12% प्रति वर्ष के आस-पास होती हैं.

Mudra Loan Scheme के तहत सरकार की तरफ से कोई भी सब्सिडी नहीं दी जाती. अगर आवेदक ने किसी अन्य योजना के तहत किसी सब्सिडी के लिए आवेदन किया हैं जिसमें सरकार कैपिटल सब्सिडी प्रदान करती हैं तो उस सब्सिडी को Mudra Loan से लिंक किया जा सकता हैं. मतलब आप जो भी business कर रहे है इसके लिए government सब्सिडी दे रही है तो loan में आपको इसका फायदा मिलेगा.

Pradhan Mantri Mudra Yojana Bank Loan के लिए Apply कैसे करे?

1. सबसे पहले तो आपका Business क्या है? आपको कितने RS तक loan मिल सकता है. business में कितना खर्च – Invest करना चाहते है वो सोच ले.

2. सभी bank से mudra योजना के लिए Apply करने का तरीका same है. लेकिन सभी bank के rules अलग – अलग हो सकते है. इसलिए सभी bank का contact करे और Information पाए. जरुरी Document के बारे में बात करे. interest rate का भी पता लगा ले. बाद में कोई सही bank का चुनाव करे.

आप चाहे तो Online भी सभी बैंक की Mudra Yojana Policy की जानकारी ले सकते है.

3. bank select करके bank के पास से आवश्यक document की लिस्ट ले. इसके आधार से document तैयार करे.

  • विभिन्न दस्तावेजों जैसे पिछले दो वर्षों की Balance Sheet, Income Tax Returns और आपके वर्तमान व्यवसाय की जानकारी जुटाकर यह जानने की कोशिश करते हैं कि क्या आप ब्याज सहित Loan वापस चुकाने की क्षमता रखते हैं या नहीं.
  • बैंक यह जानने की कोशिश करते हैं कि आपके बिज़नेस में कितनी Risk हैं ताकि वे यह सुनिश्चित कर सकें कि उनके द्वारा दिया गया पैसा सुरक्षित रहेगा.
  • बैंक आपके भावी Business Plan, Project Report, Future Income Estimates आदि के द्वारा यह जानने की कोशिश करते हैं कि बैंक द्वारा दिये गए Loan का उपयोग किस प्रकार के कार्यों में किया जाएगा और उस Loan के कारण Business का लाभ कितना और कैसे बढेगा.

Required Document For Mudra Yojana Bank Loan

इस योजना के लिए Minimum document की जरुरत होती है. पर सभी तरह के business के लिए अलग –  अलग तरह के document की जरुरत होती है. हम आपको यहाँ Pradhan Mantri Mudra Yojana bank loan के लिए document की checklist दे रहे है पर इसका मतलब ये नहीं है की  आपको भी इन सभी document की जरुरत पड़ेगी.

  • Proof of identity – Self certified copy of Voter’s ID card / Driving License / PAN Card / Aadhar Card/Passport.
  • Proof of Residence – Recent telephone bill, electricity bill, property tax receipt (not older than 2 months),
  • Voter’s ID card, Aadhar Card & Passport of Proprietor/Partners.
  • Proof of SC/ST/OBC/Minority.
  • Proof of Identity/Address of the Business Enterprise – Copies of relevant licenses/registration certificates/other
  • documents pertaining to the ownership, identity and address of business unit.
  • Applicant should not be defaulter in any Bank/Financial institution.
  • Statement of accounts (for the last six months), from the existing banker, if any.
  • Last two years balance sheets of the units along with income tax/sales tax return etc. (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).
  • Projected balance sheets for one year in case of working capital limits and for the period of the loan in case of term loan (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).
  • Sales achieved during the current financial year up to the date of submission of application.
  • Project report (for the proposed project) containing details of technical & economic viability.
  • Partnership Deed (in case of partnership firm)etc
  • Asset & Liability statement (In absence of third party guarantee,) from the borrower including Partners may be sought to know the net-worth.
  • Photos (two copies) of Proprietor/ Partners

Mudra Loan Application Form Download

आपके Business के आधार से अगर आपने ऊपर बताये जरुरी दस्तावेज – document तैयार कर लिय है और आपने किस बैंक से कितना लोन \लेना है तय कर लिया है तो अब आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana Bank Loan का Application Form चाहिए. हम आपको यहाँ Download Link दे रहेइ दे सकते है.

  • यहाँ से ये फॉर्म Download करके – details fill करके  किसी भी बैंक में दे सकए है. साथ में जरुरी Document जरुर दे.
  • आप चाहे तो किसी Bank की Online Website से भी form Download कर सकते है.

Loan कैसे मिलेगा? कब मिलेगा? Loan Processing

 

  • Proper Documents के साथ Application Formमें  Bank  Submit करने के बाद Bank आपके Document की जांच करेगी.
  •  पूरी तरह से संतुष्ट होने के लिए वे कुछ और document की भी मांग कर सकते हैं.
  • इस प्रक्रिया में कुछ दिनों का समय लग सकता हैं
  • Loan Processing की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको disbursement amount का check दे दिया जाएगा
  • जो आवेदक के bank Account मे जमा किया जाता है.
  • मुद्रा लोन प्रदान करने वाली बैंकों संस्थानों के नाम इस लिंक पर जान सकते हैं –
  • List of Institutions and Banks Offering Mudra Loan

NOTE :

आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana का bank Loan कितने दिनों में मिलेगा ये Bank manager पर depend करता है. इस योजना में Banks को ज्यादाहह नहीं मिलता है तो कई बैंक इस तरह का loan देने के लिए मन भी कर देते है. इसके आलावा कुछ और document की भी मांग कर सकते है.

वर्तमान में मुद्रा योजना के तहत ऋण निम्नलिखित संस्थानों द्वारा दिए जा रहे हैं:

  • 27 पब्लिक बैंकों द्वारा
  • 17 निजी बैंकों द्वारा
  • 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा
  • 4 सहकारी बैंकों द्वारा
  • 36 माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं द्वारा
  • 25 गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा

मुद्रा लोन प्रदान करने वाली बैंकों संस्थानों के नाम इस लिंक पर जान सकते हैं –

List of Institutions and Banks Offering Mudra Loan

Extra Inning :

friends, किसी भी bank से किसी भी तरह का loan लेना आसान नहीं है. government Job करनेवाले लोगो को तो कोई भी bank loan दे देता है. पर सामान्य नागरिक को loan लेना इतना आसान नहीं है. लेकिन Narendra Modiji ने Pradhan Mantri Mudra Yojana में Business के लिए Bank loan को आसन बना दिया है.

आपको ये Article ” Pradhan Mantri Mudra Yojana me Bank Loan Apply kaise kare ” कैसा लगा जरुर बताये.

आपका कोई भी सवाल है तो Comment में बता सकते है.

धन्यवाद्…!!!

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

5 comments

  • Shivendra Singh

    Ek dam sahi jankari Jisse lon lene me Aaram rahega

  • sadhana

    भाई बहुत ही सही तरीके से समझाया क्योंकि योजनाएं तो बहुत चलती हैं और समाप्त भी हो जाती हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण उनका फायदा नहीं उठा पाते हैं लोग.

  • Yogendra Singh

    Aapne detail se samajhaya. Achchha samajh me aaya.ab hum bhi is yojna ka labh le sakte hai.

  • santosh kumar

    Padni ki leya lone mil sakta hai kya sir msc nursing krni hai bato kya prrocissur hai ji

    • HindiHelp Guru

      YES, Education Loan Mil sakata hai. isaki sahi jankari Bank se milegi.

Leave a Reply