Facebook Express wifi Kya Hai ? Information In India

-

India में Free Internet Provide करने की शुरुआत Reliance Jio 4G ने की लेकिन , ऐसी ही कुछ Try Facebook पहले कर चूका था. हलाकि वो इसमे  सफल नहीं रहे।  लकिन फिर एक बार Indian Internet में Facebook अपना दाव लगा रहा है. इसका नाम है ” Facebook की ‘Express wifi ” क्या आपने पहले नाम सुना था ? जानिए क्या है  ( what Is This ? ) Facebook Express wifi ? India में कब Lunch होगी,  कैसे Work करेगी ?

What is Facebook express wifi ?

Facebook की Express wifi services एक बार फिर ख़बरों में है। कुछ महीने पहले ख़बर आई थी कि Company अपनी wifi services की Testing India के कई Rural areas में कर रही है। Facebook Express wifi एक बढ़िया पहल है. India के कोने-कोने में Internet पहुंचाने के लिए.

India के लोग Internet Access करने के लिए Mobile Devise का Use करना छोड़ नहीं सकते. लेकिन यदि Express wifi का प्रयोग किया जाए तो उन्हें Internet Cheaper and Faster मिलेगा. इसका Benefits ये होगा कि अब User को अलग अलग News, Weather information के साथ-साथ अलग अलग Services भी मिलेंगी.

गौर करने वाली बात है कि Facebook ने इससे पहले Internet.org  के ज़रिए Mobile DATA मुहैया कराने की services की शुरुआत की थी। इसे बाद में Free Basics का नाम दिया गया। Free Basics के साथ मुश्किल यह थी कि इस services को लेने वाले User Facebook द्वारा मंजूर किए गए Website को ही Access कर सकते थे।

Rural areas में लोगों तक Internet पहुंचाना आसान काम नहीं है। ऐसे में Facebook जैसी Companies अपनी पहुंच बढ़ाने के मकसद से Facebook Express wifi जैसी services की शुरुआत कर रही हैं। इस बार SOcial Media Company ने Internet मुहैया कराने के लिए अलग रणनीति अपनाई है। यह Free नहीं है, इसलिए हम कम प्रतिबंध की उम्मीद कर सकते हैं।

Plans For Facebook Express wifi

  1. दूरदराज इलाकों में Internet पहुंचाना
  2. कम पैसो में faster Internet
  3. अलग अलग ख़बरों, मौसम की जानकारि
  4. भारत के कोने-कोने में Internet
  5. अच्छी Quality  की Internet सेवा पहुंचाने में मदद

Facebook Express WiFi services Information

  • Express wifi एक Public WI Fi services है।
  • Express wifi services के जरिए लोग अपने Phone, Computer या किसी अन्य Devise को ज्यादा Money खर्च किए बिना Internet से Connect कर पाएंगे।
  • Facebook Express wifi services को अभी Rural areas में पहुंचाया गया है।
  • शुरुआत में 125 Location हैं। Facebook ने Information दी है कि और इलाकों में इस services की शुरुआत ज़ल्द ही होगी।
  • Internet.Org  की तरह Express wifi Free Internet services नहीं है।
  • अभी इस services में बारे में ज़्यादा Information नहीं मिल पाई है,
  • Internet के लिए Customers को Digital Vouchers खरीदना होगा।
  • ये खरीदारी कैसे और कहां से होगी? अभी कुछ भी साफ नहीं है।
  • Facebook ने यह भी नहीं बताया है कि India में Express wifi services की Testing कहां-कहां हो रही है।
  • यह भी साफ नहीं किया है कि Express wifi से User पूरे Internet को Access कर पाएंगे या Selected Site को।
  •  India में Public wifi Network की संख्या बेहद ही कम है, ख़ासकर Rural areas में। Facebook की Express wifi services में क्रातिकारी बदलाव लाने वाली बात है।
  • Facebook ने अभी Express wifi services की rates के बारे में भी कोई Information नहीं दी है। बस यही कहा है. “This sustainable model”
  • अगर यह Paid system है तो हम ज़्यादा Open Internet की उम्मीद कर सकते हैं।
  • यह Facebook की Free बेसिक्स services से बहुत अलग नहीं है। जहां पर Social Network SIte  ने Free Mobile DATA के लिए Telecom Companies के साथ साझेदारी की थी।
  • Facebook ने ज़ोर देकर कहा है कि Express wifi services से Rural areas के उद्ममियों का सशक्तिकरण होगा।
  • वे अपने Arias में अच्छी Quality में Internet मुहैया करा सकेंगे और साथ में उनकी earning भी होगी।
  • इसके अलावा Internet Connectivity को और बेहतर बनाने के लिए Laser drone Technique की भी Testing हो रही है।

Extra Inning :

आपको ये ” Facebook Express wifiInformation ” कैसी लगी जरूर बताये.
Social Media Facebook – Whatsapp पे शेयर करे
HindiHelpguru facebook Page Like करे.
Visit daily This Website. …!!

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply