17 Tips Cashless Transaction Security Ke Liye

-

Cashless Transaction Security Tips In Hindi. how to secure cashless transactions. 500 रुपये और 1000 रुपये की Currency को बंद करने के बाद से देश में Online Paymet और Ceshless Transactions का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यदि Banks अथवा अन्य डिजिटल Paymet Platform पर Cyber Attack या Fraud की घटनाएं Ceshless Economy की तरफ बढ़ते हमारे कदम को रोक सकती हैं. इस Article में आपको Cashless Transaction Security के बारे में कुछ जरुरी Tips और जानकारी दी है.

Ceshless Transactions जैसे जैसे बढ़ रहा है वैसे वैसे Cashless Transaction Security मे Cyber Fraud भी बढ़ रहे हैं. ऐसा भारत में ही नहीं बल्कि जहां भी Ceshless Economy की शुरुआत हुई वहां हुआ है. लेकिन उन देशों के मुकाबले भारत में Cyber Security के मामले में लचर मामला है. खास कर उन लोगों के लिए जिन्होंने Smartphone, Computer और Internet Use करना शुरू किया है. इसके जरिए जाहिर है वो Banking भी कर रहे हैं. Banking करना यानी संवेदनशील जानकारियां दर्ज करना. लेकिन कई बार Hackers New Users को target बड़ी आसानी से कर लेते हैं, Cashless Transaction Security मे इसके लिए उन्हें ज्यादा मुश्किल भी नहीं होती.

Cashless Transaction Security Tips In Hindi

इसकी रोकथाम के लिए Reserve Bank of India ( RBI ) ने Banks को कुछ निर्देश दिए हैं जो Users के Cashless Transaction Security का इंतजाम करेंगी. हालांकि हम आपको Secure  रहने के कुछ तरीके – Tips  बताते हैं. इससे कुछ हद तक आपको Cashless Transaction Security में सहायता होगी.

Main Point Of Cashless Transaction Security

  • Don’t Use Public PC & Cyber Cafe
  • Create Strong Password
  • Install Antivirus Your Device
  • Don’t Use Public WiFi
  • Check Bank Account Regularly
  • Keep Browser Security
  • Don’t Open Phishing Link

Online Digital Transaction Karte Time Safety Ke Liye 17 Jaruri Tips

  1.  Smartphone में किसी भी Popup को Click न करें जिसमें Banking – Bank Account के बारे में Information मांगी जा रही है.
  2. Online Transactions करते समय Website के पहले देखें कि HTTPS लगा है या नहीं. अगर नहीं है तो बंद कर दें.
  3.  किसी भी हालत में अपना Online Banking User Nmae और Password  कहीं लिख कर न रखें और नही किसी के साथ Share करें.
  4. ATM – Debit Card Password  इसके Cover पे या अंदर कभी न लिखे. किसी Online Document file में भी न रखे.
  5. ATM – Debit Card की Images – photos  कही भी Online Share न करे. Whatsapp या Facebook पे भी ना डाले.
  6. social site or application पे आने वाले मैसेज की URL – Link Address को जरूर के बिना – समजे बिना क्लिक न करे. Open न करे.
  7. Cashless Transaction Security के लिए किसी भी Online Banking Account या  Banking Application का पासवर्ड Loose – Simple  न रखे. सभी Account – ID Password  के लिए  Strong Password रखे.
  8.  कई बार आपको Email में Latest Offer के बारे में Mail आते हैं जिसमें लिखा होता है कि आप अपने Bank Account की जानकारी दर्ज करके Offers का लभा ले सकते हैं. ऐसे बिल्कुल न करें.
  9. अपने Bank account से अपना Mobile Number register  कराएं और हर Transactions के बाद मैसेज ध्यान से पढ़ें.
  10. समय समय पे अपना Bank Account Balance Check करते रहे. अगर कोई Problem या डाउट लगता है तो तुरंत Bank के Contact करे. Customer care Tall Fee Number Call करे.
  11. अपने Computer में Premium Anti-Virus installed करके रखें और समय समय पर Scan – Updates करते रहें.
  12. Public WIFi  -Public PC या फिर cyber Cafe  का use न करे. Cashless Transaction Security के लिए ऐसी जगह पे Online Bank Transaction कभी ना  करे.
  13. जब भी Online Payment, Online Shopping या Money transfer करे तो Account Logout होना कभी न भूले. हो सके तो हिस्ट्री भी Delete कर दे.
  14. अपने  email, Online banking, Mobile Banking इन सभी के User ID  और Password Time to Time change  करते रहे.
  15. ATM – DEBIT CARD का Password  भी समयांतर Change  करना Cashless Transaction Security के लिए जरुरी हो जाता है.
  16. कोई भी Shop या Mall में Online Payment  करे तब swipe machines में ATM – Debit Card Password – Pin  खुद enter करे.
  17. ATM – Debit card , Mobile , Computer , laptop जैसी चीजें जहाँ आपके कई Account  और उसके Save Password – Pin  होते है वो किसी को Use करने को न दे. अगर देना ही पड़े तो इस पे आपकी नजर बनाये रखे.

Online Banking Related Article : jarur Padhe :

Extra Inning :

मैं आशा रखता हु आपको ये Article आर्टिकल ” Cashless Transaction Security Tips In Hindi ” जरूर पसंद आया होगा. इससे भी ज्यादा आपको आर्टिकल Helpful लगा होगा. इसे Social Site ( facebook , Whatsapp …)  पे शेयर करे. अपने फ्रेंड्स और फॅमिली को भी शेयर करे. ताकि सभी लोगो तक जरुरी Information  पहुँच जाये.

Daily Updates – New Article  के लिए Website  की विजिट करते रहे.
Email से Subscribe  करे और अप्डेट्स आपके मेल बॉक्स में पाए.
HindiHelpGuru फेसबुक पेज जरूर Like करे.

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply